लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा टला है।यहां सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ट्रू वैल्यू के सामने शहीद पथ पर चलती हुई बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई।साइड मिरर में गाड़ी से धुआं निकलता हुआ देखकर ड्राइवर ने बस रोककर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात की कमान संभाली।दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बस में 16 यात्री सवार थे।बस चालक अमित ने बताया कि सुबह करीब दस बजे शहीद पथ स्थित ट्रू वैल्यू के सामने सवारी उतारते समय उसने बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलता हुआ देखा।उसने तुरंत सवारियों को बस से उतार दिया।इसी बीच आग की लपटें बढ़ने लगी।सूचना पाकर इंस्पेक्टर और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल ने आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक बाराबंकी के रहने वाले अमित कुमार सिटी बस चलाते हैं। शनिवार को परिचालक दिलीप के साथ अमित सवारियां लेकर स्कूटर इंडिया से शहीद पथ के रास्ते कमता जा रहा था।
रविवार, 17 सितंबर 2023
टला बड़ा हादसा,चलती बस में शार्ट सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचे 16 यात्री

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments