Breaking

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

YSS फाउंडेशन द्वारा हर घर सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों का सहयोग

नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा YSS फाउंडेशन, जो कि एक गैर-लाभकारी संगठन ने एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में हर घर सरकार कैंपेन के अंतर्गत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों की केवाईसी का आयोजन कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर केवाईसी करने में मदद करना था।कार्यक्रम में YSS फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंडों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक जानकारी भी प्रदान किए।कार्यक्रम में काफी छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने कार्यक्रम के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को समझा।
YSS फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह कार्यक्रम अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्रवृत्ति के लाभों से लाभान्वित हो सकेंगे।
कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने YSS फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमेठी यूनिवर्सिटी से अनुज वर्मा, अरुण रघुवंशी, राजकमल कपूर एवं वाईएसएस फाउंडेशन के सदस्य पंकज मिश्रा, सचिन गुप्ता, संदीप यादव, रामवीर प्रजापति एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments