Breaking

गुरुवार, 24 अगस्त 2023

भारत विकास परिषद "संस्कृति शाखा", लखीमपुर खीरी ने किया संस्कृति सप्ताह का आगाज

मानस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा ने किया संस्कृति सप्ताह का आगाज

● शाखा ने तुलसी जयंती, वृक्षारोपण, कन्याभोज कार्यक्रमों से दी संस्कृति सप्ताह को गति

लखीमपुर। 21अगस्त से भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा संस्कृति सप्ताह का भव्यतापूर्वक शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस स्थानीय स्कालर वर्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं के मध्य त्वरित मानस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। वन्दे मातरम् गान एवं भारत माता और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। रामचरित मानस महाग्रंथ पर आधारित प्रश्न विद्यार्थियों से पूंछे गये। सही उत्तर देने पर तत्काल उन्हें पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर इसमें सहभागिता की। कार्यक्रम में विद्यालय की एम.डी.हर्षा तोलानी, चेयरमैन अमर कुमार तोलानी, प्रधानाचार्या सीमा दुग्गल सहित भारी तादाद में शिक्षक समुदाय व विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
संस्कृति सप्ताह के अगले दिन ग्राम सिसौना में संस्था सदस्यों द्वारा वृहद पौधारोपण किया गया जिसमें 51फलदार, औषधीय व छायादार पौधों का रोपण किया गया। ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने इन रोपित पौधों को संरक्षण देने हेतु हामी भरी। इसी प्रकार कार्यक्रमों की श्रंखला में 23अगस्त को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती संस्था सचिव रूपाली शुक्ला के आवास पर मनाई गई व संस्था सदस्यों ने सामूहिक रूप से चन्द्रयान 3 का चन्द्रमा पर सफलता पूर्वक पहुंचने का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण देखा। 24अगस्त को ग्राम मैनीपुरवा स्थित संस्थाध्यक्ष आर्येन्द्र सिंह के फार्म हाउस पर कन्या भोज का आयोजन किया गया। उक्त समस्त कार्यक्रम आर्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं सचिव शुक्ला रूपाली कुमार के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुये। संस्था के उक्त कार्यक्रमों में समन्वयक अनुज शुक्ला, सांची माथुर, विनीता त्रिपाठी, मोनी पाण्डेय, वर्षा सक्सेना, सुनीता शुक्ला, माला शास्त्री, रमा सिंह, पूर्णिमा इन्द्र, नवीन सक्सेना, ज्योति सिंह, संजय गुप्ता, राजशेखर सहित समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments