Breaking

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

प्रयागराज / रानी रेवती देवी कालेज में शिशु वाटिका मातृ गोष्ठी संपन्न

शिशु के सर्वांगीण विकास में मां प्रथम शिक्षिका होती है

 प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के कुशल मार्गदर्शन में शिशु वाटिका मातृ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शिशु से द्वितीय तक के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं की लगभग 350 माताओं ने भाग लिया l विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख काशी प्रांत मीरा पाठक, समाजसेवी विद्या जी एवं प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करने के पश्चात अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण से किया, अतिथियों का परिचय रुचि चंद्रा ने कराया lइस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख मीरा पाठक ने कहा कि विद्यालय को घर और घर को विद्यालय बना कर हम अपने शिशु को लक्ष्य तक पहुंचा सकते है.आज के वातावरण में संस्कार एवं भावनात्मक शिक्षा का सृजन मां के द्वारा शिशुओं में होता है, शिशुओं के विद्यालय की शिक्षा में परिवार एवं मां की सहभागिता पूरक भूमिका  होती है l अध्यक्षता कर रही विद्या जी ने बताया कि विद्या भारती से संचालित समस्त विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पक्ष पर विशेष ध्यान देते हैं l प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने बताया कि एक 'शिशु' (बच्चा) सबसे पहले मनुष्य के बीज की तरह होता है। जैसे किसी वृक्ष के विकास की सारी संभावनाएँ उसके बीज में निहित होती हैं, वैसे ही मनुष्य के बारे में भी है। भारतीय विचार के अनुसार, शिशु 'ब्रम्हा' का सबसे शुद्ध रूप है। माता-पिता इस 'ब्रम्हा' को पृथ्वी पर लाने का साधन हैं। सदियों पुराने भारतीय इतिहास में 'बाल शिक्षा' नाम का कोई शब्द ही नहीं था, केवल 'बाल विकास' ही था। इसका मुख्य स्रोत घर ही था. माता-पिता के मार्गदर्शन से ही बाल विकास होता था। दुनिया भर के बाल मनोवैज्ञानिकों का भी मानना है कि छोटे बच्चों को स्नेही परिवार से अलग नहीं करना चाहिए।इस अवसर पर कई माताओं ने भी अपने विचार रखे l कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में पायल जायसवाल अर्चना राय किरण सिंह कविता पांडे विद्यावती शुक्ला लक्ष्मी सिंह दिव्या शुक्ला नीतू कुमारी साधना यादव प्रशांत त्रिपाठी प्रदीप त्रिपाठी प्रवीण द्विवेदी सुशील पाल हिमांशु राय श्याम बिहारी  सत्येंद्र द्विवेदी सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका ओं का सहयोग सराहनीय रहा l कार्यक्रम का कुशल संचालन सत्य प्रकाश पांडे ने किया l

● रानी रेवती देवी विद्यालय के छात्र संसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती का शपथ ग्रहण समारोह काशी में संपन्न हुआ

प्रयागराज  विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के 173 छात्र संसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के सांसदों एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह श्रृंगेरी मठ काशी में संपन्न हुआ l इस अवसर पर प्रधानमंत्री के मन की बात को भी कैंट विधायक सहित समस्त अतिथियों, अध्यापक/अध्यापिकाओं, एवं समस्त सांसदों ने बड़े मन से सुना l कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं मां सरस्वती जी की वंदना के साथ हुआ l इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं अनुष्का पांडे आस्था पांडे सौम्या नैलवाल एवं अन्नपूर्णा सिंह ने संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में "शपथ लेना तो सरल है पर निभाना ही कठिन है" का सुमधुर गायन प्रस्तुत कर के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम की सार्थकता को जीवंत कर दिया l तबले पर वासुदेव पांडे एवं चंदन वैश्य तथा ढोलक पर दीपचंद्र पाठक ने बहुत ही सुंदर साथ दिया l तत्पश्चात आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने कराते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम की महत्ता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विद्या भारती देश के कोने-कोने में संचालित विद्या मंदिर के माध्यम से बच्चों को संस्कारित शिक्षा प्रदान कर रही है। विद्यालय में अनुशासन अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, ओजस्वी भाषण एवम छात्रों के सर्वांगीण विकास की दृष्टिकोण से छात्र संसद का गठन किया जाता है। मुख्य अतिथि वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छात्र संसद एवं कन्या भारती के प्रधानमंत्री क्रमशः सत्यम पटेल एवं स्वाति सिंह को तथा शिशु भारती की अध्यक्ष काजल बिंद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए कहा कि छात्र संसद से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, भविष्य में वह किसी भी क्षेत्र में रहें, इससे उनमें निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है और लोगों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहते हैं।अध्यक्षता कर रहे श्रृंगेरी मठ के प्रबंधक प्रसाद जी ने छात्र संसद एवं कन्या भारती के उप प्रधानमंत्री क्रमशः अनुराग यादव एवं सागरिका गर्ग को तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती के पूर्व छात्र एवं भदोही के चिकित्साधिकारी डॉ शैलेंद्र विक्रम ने छात्र संसद एवं कन्या भारती के अनुशासन प्रमुख क्रमशः उज्जवल पांडे एवं अखिलेश यादव तथा यशी तिवारी एवं मंदाकिनी को तथा विद्या भारती के ही पूर्व-छात्र क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिर्जापुर आलोक कुमार ने शिशु भारती के उपाध्यक्ष संस्कार पांडे सेनापति बालकृष्ण बिंद एवं अनुशासन प्रमुख आकाश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई lकार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात समस्त सांसदों ने काशी का भ्रमण किया l कार्यक्रम को प्रमुखता से संपन्न कराने में छात्र संसद के उपाध्यक्ष गिरिजेश कुमार सिंह, कन्या भारती  की उपाध्यक्ष पायल जायसवाल, शिशु भारती की उपाध्यक्ष अर्चना राय एवं दीपक दयाल का सहयोग सराहनीय रहा l
 इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर सिद्धगिरीबाग के प्रधानाचार्य वीरेंद्र यादव, सरस्वती विद्या मंदिर भदैनी के प्रधानाचार्य प्रद्युम्न पांडे,  सरस्वती विद्या मंदिर टिकरी के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश एवं वीरेंद्र यादव सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की उपस्थिति प्रमुख रही lकार्यक्रम का कुशल संचालन दिनेश कुमार शुक्ला एवं अनुष्का पांडे ने तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्र संसद के प्रधानमंत्री सत्यम पटेल ने किया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments