Breaking

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

विश्व हिंद परिषद के द्वारा चित्रकूट धाम में दिगंबर अखाड़े मैं बैठक

 चित्रकूट से अयोध्या धाम के लिए तुलसी एक्सप्रेस को बढ़ाया गया है उसके लिए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री  दिनेश चंद्र को संतों ने  धन्यवाद ज्ञापित किया गया। निर्मोही  अखाड़ा के अध्यक्ष एवं संतोषी अखाड़ा के महन्त राम  दास महाराज जो इस बैठक में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वास्तव में जो राम राज्य की संकल्पना थी। रेल मंत्री भारत सरकार मंत्री अश्विनी वैष्णो द्वारा वह आज साकार स्वरूप धारण कर रही है ।क्योंकि  एक बैठक में संगठन मंत्री  दिनेश चंद्र से हमने निवेदन किया था की चित्रकूट को अयोध्या से  अनेक माध्यमों से जोड़ा जाए इस निवेदन को उन्होंने स्वीकार करते हुए भारत सरकार के माध्यम से चित्रकूट से अयोध्या और अयोध्या से चित्रकूट  ट्रेन के माध्यम से जोड़ दिया गया जो एक बहुत ही सराहनीय एवं प्रसंसनीय कार्य प्रसंसनिक कार्य इसी प्रकार से अन्य ने तीर्थ स्थलों से चित्रकूट को जोड़ने का कार्य बहुत ही उत्तम होगा लाखों करोड़ों की संख्या में चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी सुविधा की प्राप्ति होगी।
 दिगंबर अखाड़ा चित्रकूट के महंत दिव्य जीवन दास ने कहा की यह भारत सरकार का कदम बहुत ही उत्तम है । सम्मानीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को चित्रकूट प्रवास के समय संतो से निवेदन किया था। चित्रकूट को अयोध्या से बस के माध्यम से जोड़ा जाए उन्होंने तत्काल इसके लिए आदेशित किया। और तुरंत ही चित्रकूट से अयोध्या के लिए बस की सुविधा उपलब्ध हो गई ।जो यात्रियों के धार्मिक आवागमन में बहुत ही सहयोगी है इस प्रकार से सरकार की यह कदम धार्मिक भावना के द्योतक हैं। और हमें यह अनुभूत होता है। की निश्चित रूप से हर जनता जनार्दन के धार्मिक कार्य में यह सरकार है मददगार हैं। इसमें किसी प्रकार का संदेह नहीं है इसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री प्रशंसा करते हुए कहा कि विकास की पर्यटक को जोड़ते हुए चित्रकूट का बहुत ही ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम में निर्माणी अखाड़ा के महंत सत्य प्रकाश दास, तुलसी गुफा के महंत मोहित दास , संत भारत दास ,काई साधु संत मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments