Breaking

बुधवार, 30 अगस्त 2023

बालिकाओं ने डीएम को बांधी राखी, खिले चेहरे

लखीमपुर खीरी 30 अगस्त। बुधवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर, सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर, डॉ. हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर की पांच-पांच बालिकाओं के दल शिक्षक-शिक्षिकाओं के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां उन्होंने भाई-बहन के पवित्र रिश्तों के पर्व रक्षाबंधन से पूर्व बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को राखी बांधकर राखी का त्योहार मनाया। 

तीनों विद्यालयों की छात्राओं ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह को तिलक लगाकर राखी बांधी। अफसरो ने बालिकाओं को उपहार भेट किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अपार प्रेम को समर्पित है। यह हमारी संस्कृति का एक पवित्र त्योहार है। यह पर्व लोगों के जीवन में स्नेह और सद्भाव की भावनाओं को मजबूत करे। डीएम ने बालिकाओं के प्रयास की सराहना करते हुए पर्व के महत्व पर रोशनी डाली।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन पर भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है। अब समाज बदल रहा है बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वो हर क्षेत्र में आगे बढ़कर परचम लहरा रही हैं। सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि वह जिले में किसी भी बेटी को अनपढ़ नहीं रहने देंगे और उनकी सुरक्षा का भी संकल्प लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments