Breaking

सोमवार, 28 अगस्त 2023

भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा ने की योगदर्शन एवं वृक्षारोपण से संस्कृति सप्ताह की शुरुआत

शहर के कमलापुर मोहल्ले स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज प्रांगण में 11 पौधे रोप कर दिया प्राकृतिक संदेश

● योगा सम्बंधित प्रश्नोत्तरी आयोजित कर परिषद ने शीर्ष पांच बच्चों को पुरस्कृत कर किया ऊर्जित

लखीमपुर। आज भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा ने अपने संस्कृति सप्ताह की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज , कमलापुर, लखीमपुर में बच्चों के मध्य योगासन के साथ प्रारंभ की। कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।। मंचासीन अतिथियों को  परिषद सदस्यों ने बैज लगाकर व मुख्य अतिथि को अध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक बांकेलाल गौतम व प्रधानाचार्य परिक्रमा प्रसाद क्रमशः मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि रहे। बच्चों के योगासन का निरीक्षण/ मूल्यांकन योग शिक्षिका अर्चना श्रीवास्तव द्वारा किया गया। बच्चों के मध्य योग से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन राम बहादुर मित्रा , कार्यक्रम संयोजक द्वारा किया गया। सही उत्तर बताने वाले छात्र-छात्रा को ऑन द स्पॉट पुरस्कृत भी किया गया। योगासन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कार विजेता बच्चों को  मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  विद्यालय प्रांगण में ही 11 फल एवं छायादार पौधे रोपित किए गए। परिषद द्वारा आयोजित संस्कृति  सप्ताह के शुभारंभ के इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक एवं जिला समन्वयक रमेश कुमार वर्मा , नरेश चंद्र वर्मा, शाखा प्रभारी ऋतुराज बाजपेई, सप्ताह प्रभारी सतीश चंद्र टंडन, महिला संयोजिका रेखा शुक्ला, कोषाध्यक्ष रामजन्म बरनवाल, प्रबोध कुमार शुक्ला , छोटेलाल एवं मनीष मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में सचिव डॉ.प्रदीप कुमार गुप्ता ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments