Breaking

रविवार, 6 अगस्त 2023

कौशांबी / सुंदरकांड पाठ कर की गयी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने की कामना

 कौशाम्बी सिराथू तहसील के भदवा गांव स्थित साणा नाथ बाबा कुटी श्री राम जानकी मंदिर के सामने हनुमान जी की महाबीरी के साथ श्री रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन मंदिर संस्थापक महंत राजेंद्र दास महाराज के नेतृत्व में आयोजित हुआ है और बजरंगबली जी व उनके आराध्य श्री भगवान राम चंद्र से सकुशल अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण होने की कामना की गयी.श्री राम मंदिर अयोध्या के शिलान्यास दिवस पर 5 अगस्त को मंदिर संस्थापक महंत राजेंद्र दास महराज बाबा के निर्देश में भदवाॅ गाँव में साणा नाथ बाबा कुटी में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड के पाठ में तमाम भक्त उमड़े हैं इस अवसर पर तमाम जगत भक्त उपस्थित होकर भगवान से प्रार्थना की तथा  बबलू तिवारी के द्वारा साणा नाथ बाबा कुटी भदवाॅ में बजरंगबली जी को सिन्दूर चढा कर महाबीरी की गयी राष्ट्रीय साणा नाथ बाबा स्वराजी केशरी परशुराम दल के संस्थापक  महंत राजेंद्र दास महराज ने  सभी परशुराम दल के ब्राहमणों से निवेदन किया हैं कि आज पाँच अगस्त को श्री राम मंदिर शिलान्यास दिवस पर अपने अपने घरों पर या अपने नजदीकी मंदिरों में जाकर श्री हनुमान चालीसा सुंदर कांड का पाठ अवश्य करें जो आपके हर मनोरथ को जहाँ पूर्ण करेगा और साथ ही भगवान श्री राम जी के अयोध्या मंदिर का सकुशल निर्माण की आप की शुभ कामना भी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments