प्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला प्रयागराज के व्यापारियों ने आज हेत पट्टी में पीड़ित व्यापारी व्यापारी अशोक केसरवानी एवं मृतक गार्ड पाल के यहां उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी जी के साथ जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके उनको ज्ञापन दिया गया कि पीड़ित परिवार को शस्त्र लाइसेंस और उचित मुआवजा दिया जाए ,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी मांग की गई। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल के नेतृत्व में जिला प्रभारी विपिन गुप्ता, गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया, लालचंद केसरवानी ,सुमित केसरवानी ,कुंवर केसरवानी ,अमरेंद्र केसरवानी ,अनिल केसरवानी, संगठन मंत्री रमन गुप्ता जय हिंद रतन अग्रवाल एवं सैकड़ो की संख्या में गंगा पार अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों एवं क्षेत्र वासियों की मौजूदगी में ज्ञापन पत्र सौंपा । मंत्री नंदी ने सभी को आश्वासन दिया की शीघ्र उनको शस्त्र लाइसेंस दिलवाया जाएगा और घायल परिवार और व्यापारी के लिए उचित चिकित्सा सुविधा व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी ।मंत्री जी ने अपनी तरफ से ₹100000 देने की घोषणा की और प्रतिमाह ₹10000 की सहायता देने का भरोसा दिलाया। मौके पर मौजूद एसडीम ,क्षेत्र अधिकारी, थाना अध्यक्ष को शीघ्र ही इस क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्देश दिया एवं व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सभी उपाय करने के लिए गंभीरता से कार्य करने के लिए कहा।
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज / व्यापार मंडल ने जघन्य हत्याकांड,लूट और गैंगरेप घटना पर कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा
प्रयागराज / व्यापार मंडल ने जघन्य हत्याकांड,लूट और गैंगरेप घटना पर कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments