Breaking

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

खीरी सीएमओ ने फाइलेरिया की दवा का सेवन कर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की करी शुरुआत

एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और प्रशिक्षु एएनएम ने भी किया दवा का सेवन

लखीमपुर खीरी। जनपद में "फाइलेरिया उन्मूलन अभियान" के अन्तर्गत संचालित "आईडीए-2023 कार्यक्रम का उद्घाटन सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वयं फाइलेरिया की दवा का सेवन किया।

 उद्घाटन समारोह में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा वेक्टर जनित रोगों के बचाव हेतु अवगत कराया गया एवं "राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मलून अभियान" से संबंधित आईडीए कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सर्वजन को दवा खिलाए जाने के संबंध में शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात उद्घाटन समारोह में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा फाइलेरिया रोधी औषधि ( दवा) का सेवन किया गया। समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल डॉ सुभाष चन्द्रा सहित 30 छात्र उपस्थित रहे, साथ ही एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षक एवं 60 छात्राओं द्वारा भी उक्त उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया गया। आईडीए-2023 कार्यक्रम जनपद में 10 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक संचालित किया जाना है, जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा, आंगनबाड़ी, एनजीओ) घर-घर जाकर जनमानस को दवा का सेवन कराएंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दो सदस्यीय 3530 टीमें बनाई गई हैं, जो घर-घर जाकर जनमानस को दवा का सेवन कराएंगे। दवा का सेवन कराने वाली टीमों के पर्यवेक्षण हेतु 704 पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। उद्घाटन समारोह में एसीएमओ  डॉ अनिल कुमार गुप्ता एवं डॉ अशोक कुमार तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ प्रमोद वर्मा, डॉ लालजी पासी, डॉ अमितेशदत्त द्विवेदी एवं डॉ अमित सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपदीय नोडल डॉ सुभाष चन्द्रा, जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर समस्त मलेरिया एवं फाइलेरिया यूनिट के कर्मचारी, एएनएम प्रशिक्षु पाथ, पीसीआई के प्रतिनिधि सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments