● भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा ने ग्रीन फील्ड स्कूल के शिक्षकों व मेघवियों का सम्मान
● गुरु वंदन - छात्र अभिनंदन कार्यक्रम श्रंखला का था ये इस सत्र का 26 वां कार्यक्रम
लखीमपुर। भारत विकास परिषद द्वारा गुरुओं का सम्मान परंपरा के अन्तर्गत आज दिनांक 04 अगस्त 23, शुक्रवार सुबह लखीमपुर शाखा द्वारा गुरुओं के सम्मान में इस सत्र का 26वा गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम ग्रीन फील्ड स्कूल, महेवागंज में आयोजित किया गया।इस विद्यालय में 30 अध्यापक व 700 विद्यार्थी हैं. इसमें 25 शिक्षक व 550 विद्यार्थी उपस्थित थे।
सबसे पहले दीप प्रज्वलन, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अध्यक्ष डॉ.राजवीर सिंह द्वारा कार्यक्रम / सभा की शुरुआत कर ,भारत विकास परिषद के बारे में बताया गया । सचिव डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता ने सभा का संचालन किया। सबसे पहले प्रिंसिपल को अध्यक्ष व सचिव ने पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र व पेन देकर सम्मानित किया। फिर परिषद सदस्यों ने 02 अध्यापकों पंकज सिंह व रश्मि भटनागर जी को आदर्श शिक्षक सम्मान ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मोबाइल नम्बर 8299512341
सम्मानित विद्यार्थियों में जतिन वर्मा, माही अवस्थी, अभिषेक कुमार को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित सदस्यों ने एक सर्वोत्तम विद्यार्थी को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रकल्प प्रभारी मधुलिका त्रिपाठी ने सभी को गुरुओं व माता पिता का सम्मान करने व नशा न करने की शपथ दिलाई। अंत में प्रांतीय संयोजक नरेश चंद वर्मा ने प्रिंसिपल व कालेज प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष हरि प्रकाश त्रिपाठी, छोटे लाल के साथ ही महिला संयोजिका रेखा शुक्ला, प्रबोध कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष राम जन्म बरनवाल, राम बहादुर मित्रा के साथ साथ कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments