Breaking

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

खीरी खबर / भाई ने भाई का गला काटकर किया हत्या का प्रयास

   ● लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा घायल राजपाल का इलाज
   ●  आरोपी व्यक्ति पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है।
   ●    गरीबी में जीवन यापन कर रहा है पूरा परिवार

  संवाददाता बांकेगंज। मैलानी थाना क्षेत्र के बांकेगंज पुलिस चौकी अंतर्गत जवाहरपुर गाँव में घर में चारपाई पर सो रहे तीस वर्षीय राजपाल पुत्र चेतराम की गला काटकर हत्या करने का प्रयास  उसके सत्ताईस वर्षीय भाई वीरपाल ने किया। जिसका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है और हत्या का आरोपी भाई पुलिस की गिरफ्त में अब तक नहीं आ सका है।
      पीड़ित राजपाल के बाबा रामलाल ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि उनका पोता सुबह चार बजे के करीब घर के आंगन में चारपाई पर सो रहा था। उनका दूसरा पोता वीरपाल मैलानी सरकारी अस्पताल के पास रहता है। जिसका मेरी बहू राजपाल की पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं। जिसके चलते वह कभी-कभी घर पर आया जाया करता है। इसी कारण वह राजपाल से रंजिश भी मानता है। सुबह 4:00 के करीब वह घर पर आया और आंगन में सो रहे राजपाल  को जान से मारने की नीयत से उसकी गर्दन को चाकू से काट दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर जब हम लोग भाग कर उसकी चारपाई के पास पहुंचे तो हमने देखा कि वीरपाल हाथ में चाकू लिए खड़ा था। शोर मचाने पर वह वहां से भाग निकला। खून निकलता देख हम लोग राजपाल को एंबुलेंस से बांकेगंज च लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहां से भी उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
    पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के बाबा की ओर से दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी वीरपाल की तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments