प्रयागराज समाजवादी पार्टी से निकाली जा चुकी ऋचा सिंह ने शुक्रवार को सपा के सोशल मीडिया सेल के हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने शनिवार को अखिलेश यादव पर महिलाओं की अपमानजनक टिप्पड़ी करने वालों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. साथ ही योगी सरकार और पुलिस से मनीष जगन को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.मनीष लगातार कर रहा महिलाओं के खिलाफ टिप्पणीः ऋचा सिंह ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव ने पिछले साल मनीष जगन अग्रवाल को डीजीपी ऑफिस से जबरन छुड़ाया था. जिसके बाद से उसका हौसला और बढ़ गया और वो लगातार महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रहा है. अगर उसी वक्त जगन के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करती तो अब उन्हें उसकी अभद्र भाषा का शिकार न होना पड़ता.अखिलेश यादव और पार्टी पर मनीष को संरक्षण देने का आरोप: ऋचा सिंह का आरोप है कि मनीष जगन अग्रवाल को अखिलेश यादव और पूरी पार्टी का संरक्षण मिल रहा है. जिसके कारण वो लगातार महिलाओं का अपमान कर रहा है. ऋचा सिंह ने योगी आदित्यनाथ और देश प्रदेश की महिला आयोग से मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. ऋचा सिंह ने आरोप लगाया है कि मनीष जगन अग्रवाल न केवल लगातार महिलाओं को अपमानित कर रहा है बल्कि आपत्तिजनक ट्वीट कर दूसरे लोगों को भी ऐसे कृत्य करने के लिए भड़का रहा है. इसलिए ऊनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यही नहीं ऋचा सिंह ने मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात भी कही है. ऋचा सिंह ने आरोप लगाया है कि एक ओर समाजवादी पार्टी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) का नारा दे रही है. वहीं दूसरी ओर उनके पार्टी के सोशल मीडिया हैंडलर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं.ऋचा का कहना है कि समाजवादी पार्टी के अंदर जो महिलाएं हैं, उनके साथ भी ऐसी घटना घट सकती है. इसलिए अखिलेश यादव को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. ऋचा सिंह ने कहा है कि उन्हें लेकर जो अपमानजनक कमेंट और पोस्ट किए गए हैं, उसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी टैग किया गया था. बावजूद अखिलेश यादव ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ऋचा सिंह ने योगी सरकार की महिलाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है. बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ शिवकुटी थाने में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई थी
रविवार, 20 अगस्त 2023
निष्कासित सपा नेता ऋचा सिंह बोलीं, अखिलेश यादव महिलाओं से अभद्रता को दे रहे बढ़ावा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments