वाराणसी।राजेश कुमार सिंह ने पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक आपरेशन का कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व श्री सिंह बनारस रेल इंजन कारखाना वाराणसी में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।राजेश कुमार सिंह ने बी-टेक की डिग्री 1995 में आई आई टी रुड़की से एवं एम-टेक की डिग्री 1998 में काशी हिन्दू विश्व विद्यालय,वाराणसी से अर्जित की है।श्री सिंह इण्डियन रेलवे स्टोर सर्विसेज के माध्यम से वर्ष 2001 में रेल सेवा में आये और अपने कैरियर की शुरुआत पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मण्डल से 2004 में सहायक मंडल सामाग्री प्रबन्धक के पद से किया। इसके उपरान्त आपने बनारस रेल इंजन कारखाना में उप मुख्य सामाग्री प्रबंधक तथा वरिष्ठ मंडल आंकड़ा प्रबंधक के पद पर कार्य करते हुए अपने क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं।श्री सिंह को अपने विभाग से सम्बन्धित तकनीकी कार्यों के ज्ञान एवं अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का गहन अनुभव है।जिसके फलस्वरूप आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच बेहद लोकप्रिय है।इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसम्पर्कअधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।
गुरुवार, 3 अगस्त 2023
अपर मण्डल रेल प्रबन्धक आपरेशन का कार्यभार राजेश कुमार सिंह ने ग्रहण किया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments