Breaking

शनिवार, 19 अगस्त 2023

प्रतापगढ़ / कुश्ती जैसे परंपरागत खेलों को जीवंत रखना आवश्यक

कुश्ती जैसे परंपरागत खेलों को जीवंत रखना आवश्यक --सत्येंद्र

प्रतापगढ।कुश्ती हमारी बहुत ही पुरानी परंपरा है जिससे हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ होता है तथा सामाजिक चेतना भी बढ़ती है इसलिए इस तरह के आयोजन जरूर होने चाहिए जिससे हम अपनी परंपरा का अगली पीढ़ी को हस्तांतरण कर सकें ।उक्त बातें बाबा विशाल सिंह स्मारक दंगल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने कहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज मनगढ़ श्री रवि शंकर तिवारी ने पहलवानों का हाथ मिलवा करके कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया बाबा रिसाल सिंह स्मारक दंगल प्रतियोगिता मनगढ़ में संपन्न प्रतिवर्ष मघा नक्षत्र के शुरुआत के दिन होता है आयोजन जनपद ही नहीं कौशांबी फतेहपुर प्रयागराज भदोही वाराणसी समेत गोरखपुर के बुलडोजर पहलवान भी भाग लेने पहुंचेफाइनल मुकाबला प्रयागराज केसरी मुकेश पहलवान एवं बनारस केसरी अनुज पहलवान के बीच लड़ा गया जिसमें मुकेश पहलवान विजई हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments