गोरखपुर। लंबे समय से पुलिस लाइंस में आराम फरमा रहे सिपाहियों को अब क्षेत्र में जाकर पसीना बहना पड़ेगा। एसएसपी ने 257 सिपाहियों की पोस्टिंग थानों में कर दी है। इसमें 230 सिपाही ऐसे हैं, जो पुलिस लाइंस में तैनात हैं। ये सभी लंबे समय से बहाने बनाकर रह रहे थे। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सभी को तत्काल प्रभाव से नए नियुक्ति वाली जगह पर काम करने का आदेश भी दे दिया है।जानकारी के मुताबिक, बीमारी, तैयारी या फिर दूसरे तरह-तरह के बहाने बनाकर कई सिपाही ड्यूटी करने से बचते है और वह पुलिस लाइंस में ही रहना चाहते हैं। ऐसे सिपाहियों पर एसएसपी की नजर पड़ी तो उन्होंने सब को काम में लगा दिया है। सभी सिपाहियों की थाने में पोस्टिंग कर दी गई है। इतना ही नहीं, जो ज्यादा समय से पुलिस लाइंस में थे, उन्हें देहात के थानों में भेज दिया गया है। शहर से उनका कनेक्शन ही कट गया है। एसएसपी की ओर से जारी तबादला आदेश से हड़कंप मच गया है। पुलिस में अंदरखाने अब इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि किसी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सिपाहियों का तबादला किया गया है। सभी को तत्काल नई जगह पर जाकर काम करने का आदेश दिया गया है।
रविवार, 13 अगस्त 2023
गोरखपुर / पुलिस लाइंस में अब नहीं फरमाएंगे आराम...थानों पर हुई सिपाहियों की तैनाती

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments