Breaking

शुक्रवार, 25 अगस्त 2023

धार्मिक / देवगुरू भगवान बृहस्पति का हिम श्रृंगार देख श्रद्धालु आह्लादित, अर्धनारीश्वर झांकी आकर्षण

देवगुरू भगवान बृहस्पति का हिम श्रृंगार देख श्रद्धालु आह्लादित, अर्धनारीश्वर झांकी आकर्षण

वाराणसी श्रावण मास में दशाश्वमेध स्थित देव गुरु भगवान बृहस्पति का हिम श्रृंगार और अर्धनारीश्वर रूप की झांकी का दर्शन कर श्रद्धालु आह्लादित दिखे। दरबार में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु पीला वस्त्र धारण कर पहुंचते रहे। इसके पहले बृहस्पति भगवान का पंचामृत स्नान 11 ब्राहमणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। भगवान के विग्रह को स्वर्ण मुखौटा व चांदी और अष्टधातु का छत्र धारण कराया गया। इसके बाद बाबा को पालना पर विराजमान कराया गया। इस दौरान मंदिर के मुख्य द्वार को अशोक और कामिनी की पत्तियों के साथ रंग बिरंगे कपड़े एवं विद्युत झालर से सजाया गया। भोर में 4 बजे से मंगला आरती अजय गिरी ने कराई। देर रात शयन आरती भी हुआ। संध्याकाल कलाकारों ने दरबार में सुर संगीत से हाजिरी लगाई। भजन संध्या में गिरी परिवार व्यवस्था में जुटा रहा। भजन संध्या प्रोग्राम में हजारों भक्तों की भारी भीड़ देर रात तक लगी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments