● राष्ट्रीयता से ओतप्रोत रहा भारतीय संस्कृति आधारित संस्कृति शाखा का संस्कृति सप्ताह
लखीमपुर। भारत विकास परिषद, संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा गत सप्ताह से चल रही भारतीय संस्कृति पर आधारित संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम श्रंखला का समापन सेहत की नेमत बांट कर की गयी। समापन दिवस पर डॉ वी बी धुरिया चिकित्सा संस्थान में दो पालियों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर स्थानीय नागरिकों को आरोग्यता प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि बीते 21 अगस्त से परिषद की संस्कृति शाखा अध्यक्ष एड आर्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में चल रही संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम श्रंखला में क्रमशः गोस्वामी तुलसीदास जयंती, रामचरित मानस आधारित त्वरित प्रश्नोत्तरी, चंद्रयान3 की सफलतापूर्ण लैंडिंग का सामूहिक दृश्यावलोकन, कन्या सम्मान में कन्याभोज, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर स्लोगन प्रतियोगिता, राखी बनाओ प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किये गए।
इन सबके बीच संस्कृति शाखा ने विशाल तीजोत्सव का भी सफल आयोजन संपन्न किया, तीजोत्सव में तीज का ताज सीमा सिंह राजावत के सिर सजा। श्रीमती सिंह तीज क्वीन के खिताब से अलंकृत की गयी। विभिन्न विद्यालयों में गुरुवंदन - छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर संस्कृति शाखा ने विद्यालयों में गुरु - शिष्य परंपरा कायम करते हुए उत्कृष्ट शिक्षकों एवं मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
बरसात के बाद खिली चटख धूप से बढ़ी बेतहाशा उमस भरी गर्मी के बीच आज डॉ धुरिया के चिकित्सालय में संस्कृति शाखा ने विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम श्रंखला का समापन किया, शिविर दो पालियों में पूरे दिन चलता रहा। यह शिविर शाखा सदस्य डॉ शालू कश्यप के सफल निर्देशन में अनुभवी चिकित्सीय टीम द्वारा संपन्न किया गया। लखीमपुर के प्रतिष्ठित होम्योपैथी चिकित्सक, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिबलब्ध डॉ वी बी धुरिया के सहयोग से शिविर में सैकड़ो लोग लाभान्वित हुए। शिविर में निःशुल्क मधुमेह जांच, रक्तचाप, ज्वर, वेट आदि की जांच के साथ चिकित्सीय टीम ने उचित परामर्श भी दिया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्कृति शाखा ने डॉ धुरिया, डॉ शालू सहित शिविर में जुटी चिकित्सीय टीम को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। शाखा अध्यक्ष श्री सिंह एवं शाखा सचिव रुपाली शुक्ला ने संस्था की तरफ से डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम में संस्कृति शाखा के अध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह, सचिव रूपाली शुक्ला, समन्वयक अनुज शुक्ला, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा०सौरभ, डा०शीलू कश्यप, महिला संयोजिका वर्षा सक्सेना, माला शास्त्री सहित डा०धुरिया व उनके संस्थान के सहयोगी जनों की सक्रिय सहभागिता व गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments