Breaking

शनिवार, 12 अगस्त 2023

अनुमानित बारिश से बाढ़ के प्रति सचेत करते हुए डीएम खीरी ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

उत्तराखंड में अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी अलर्ट

● अनुमानित बारिश के क्रम में शारदा-घाघरा नदी में जलस्तर बढ़ने की अलर्ट

● डीएम बोले, अलर्ट के मद्देनजर बरते सतर्कता-सावधानी

लखीमपुर खीरी 12 अगस्त। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान है। इसके मद्देनजर जिले की शारदा और घाघरा नदी में 14 से 18 अगस्त के बीच तेजी से जलस्तर बढ़ सकता है। इसके अलावा मोहना, करनाली और सुहेली नदी भी बढ़ेंगी। इसके दृष्टिगत जरूरी सतर्कता और सावधानी बरतें। 

उन्होंने बताया कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान/ चेतावनी के जरिए उत्तराखंड प्रदेश में अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान बताया है। डीएम ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है। सभी एसडीएम/तहसीलदार अपने क्षेत्र अंतर्गत स्थापित सभी बाढ़ चौकी को अलर्ट मोड में रखे। छोटी नावों का कदापि प्रयोग ना करें। बड़ी नाव का सुरक्षित तरीके से आवश्यकता अनुसार प्रयोग करें, जिसमें क्षमता से अधिक व्यक्ति सवार न हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments