कौशाम्बी बीएड पास आउट अभ्यर्थियों ने बुधवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर के डायट मैदान में प्रदर्शन कर अपना एक सूत्रीय मांग पत्र डीएम के जरिए एनसीटीई के अध्यक्ष को भेजा है। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि सरकार एक अध्यादेश बिल पारित कर बीएड अभ्यर्थियों को पुनः प्राथमिक शिक्षक भर्ती के योग्य बनाए अन्यथा देश के करोड़ों बीएड डिग्रीधारी प्रतियोगी छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।मंझनपुर डायट मैदान मे शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे बीएड अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) और भारत सरकार के द्वारा 28 जून 2018 को जारी आधिकारिक राज पत्र के अनुसार ही अपनी बीएड की डिग्री पूरी की है,राजपत्र में बीएड अभ्यर्थी देश के प्राथमिक विध्यालयों के शिक्षक बनने की पूरी योग्यता रखते हैं।11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने एनसीटीई के राजपत्र को असंवैधानिक करार देने वाले राजस्थान हाई कोर्ट के 25 नवम्बर 2021 के निर्णय को ही मान्य कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद से बीएड अभ्यर्थी प्राइमरी शिक्षक बनकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य से वंचित हो गए हैं।सभी प्रदर्शनकारी बीएड बेरोजगारों ने प्रदर्शन कर अपनी मांग का पत्र डीएम को सौपा है।
गुरुवार, 17 अगस्त 2023
Home
/
जनपद
/
कौशांबी / बीएड पास अभ्यर्थियों ने मुख्यालय में प्रदर्शन कर डीएम को सौपा ज्ञापन ( प्राथमिक शिक्षक भर्ती मामला)
कौशांबी / बीएड पास अभ्यर्थियों ने मुख्यालय में प्रदर्शन कर डीएम को सौपा ज्ञापन ( प्राथमिक शिक्षक भर्ती मामला)
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments