Breaking

सोमवार, 7 अगस्त 2023

कृषि संवर्द्धन के इरादे से इरादा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी ने बी फैक्स समितियों के साथ किया व्यवसायिक अनुबंध

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक बीकेटी में हुआ कृषि संवर्धन इरादा अनुबंध 

● सहकारी ग्राम विकास बैंक अध्यक्ष दिवाकर सिंह चौहान ने समितियों से एफपीओ से जुडने का किया आह्वान

लखनऊ। आज बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण समितियों का सहकार से समृद्धि की भावना को साकार करते हुए कृषि संवर्धन एवं विकास के इरादे से आज उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक बीकेटी (लखनऊ) में इरादा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी ने बी फैक्स समितियों के साथ किया व्यवसायिक अनुबंध। ये अनुबंध इरादा के डायरेक्टर दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में किया गया।

अनुबंध के दौरान अपर जिला सहकारी अधिकारी केपी निगम  ने बताया कि अब सहकारी समितियां केवल खाद्य, बीजों पर ही निर्भर नही रहेंगी बल्कि विभिन्न कृषिउपयोगी व्यापार भी करेंगी। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक अध्यक्ष दिवाकर सिंह चौहान ने सोसायटियों से एफबीओ से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान एडीओ कोऑपरेटिव, इरादा संचालिका तृप्ति सिंह, इटौंजा, चौगवां, शिवरी, सिंघामऊ, चन्दाकोडर, रामपुर साढ़ा, अस्ती, अर्जुनपुर, मदारीपुर, पहाड़पुर आदि सोसायटियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments