● खीरी का यूपीएस अलीगंज निजी स्कूल को दे रहा मात, हेडमास्टर मीनाक्षी ने बदली तस्वीर
● सुविधा से लैस सरकारी विद्यालय अलीगंज को मिला स्कूल ऑफ़ द वीक का खिताब
लखीमपुर खीरी 20 अगस्त। ब्लॉक बांकेगंज यूपीएस अलीगंज जिले में शैक्षिक उत्कृष्ट के लिए नए आयाम स्थापित कर रहा। इं. प्रधानाध्यापक मीनाक्षी साहू ने यूपीएस में नियुक्ति के बाद से जिस तरह अभिनव प्रयोगों के साथ कार्य किया, वह प्रशंसनीय है। बेसिक शिक्षा में सूचना, संचार और प्रौद्योगिकी की जान फूंककर यूपीएस अलीगंज को नया आयाम दिलाया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अभिनव पहल "बेस्ट स्कूल आफ द वीक" के तहत इस सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का खिताब इसी स्कूल को दिया गया है।
इं. प्रधानाध्यापक मीनाक्षी साहू और सहयोगी स्टाफ ने जिस तन्मयता के साथ मेहनत करके बच्चों का भविष्य सरकारी स्कूल में संवारने का बीड़ा उठाया, उसके परिणाम न केवल ब्लॉक अपितु जनपद स्तर तक देखे गए। यह स्कूल पढ़ाई की गुणवत्ता और सुविधाओं के मामले में कान्वेट स्कूलों से मुकाबला कर रहा है।
यूपीएस अलीगंज में छात्रों की शिक्षा को रुचिकर बनाने के लिए विद्यालय में प्रोजेक्टर के जरिए स्मार्ट क्लास स्थापित है। बच्चे उनमें अत्याधुनिक साधनों के जरिए शिक्षा ग्रहण कर रहे। शिक्षक विभिन्न प्रकार के टीएलएम, गतिविधियों के माध्यम से, गणित व विज्ञान किट के माध्यम से तथा आईसीटी के तहत दीक्षा ऐप, रीड अलोंग ऐप, टीचर्स ऐप का प्रयोग करके, प्रिंट रिच सामग्री का प्रयोग करते है, जिससे छात्र विषय की सामग्री को सरलता से ग्रहण कर सके। शिक्षक छात्रों को अपने बेस्ट अनुभवों से आगे बढ़ने का अवसर, माहौल प्रदान करते हैं। इनका मानना है की शिक्षक अपने छात्रों को विषय पुस्तक के पाठ को समझाने के साथ प्रैक्टिकल अर्थात व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करें और असल जीवन से जोड़कर समझाए ताकि उन्हें समझने में आसानी हो।
शिक्षको ने दी घर-घर दस्तक, बढ़ा नामांकन का ग्राफ
विद्यालय में शिक्षकों के निरंतर प्रयासों से छात्र संख्या में वृद्धि हुई। सत्र 2019-20 में छात्र संख्या 274 , सत्र 20-21 में छात्र संख्या 313, सत्र 21-22 में छात्र संख्या 363, सत्र 22-23 में छात्र संख्या 461, सत्र 23-24 में अभी तक छात्र संख्या 428 है। और प्रतिदिन एडमिशन हो रहे हैं। सत्र 2022-23 में शासन द्वारा दिए नामांकन लक्ष्य 83 के सापेक्ष 30 सितंबर 2022 तक 202 छात्रो का नामांकन पूर्ण किया, जो न्याय पंचायत, ब्लाक बांकेगंज में सबसे अधिक था। विद्यालय में सत्र 2023-24 में 19 अगस्त 2023 तक कक्षा 06 में 137 नामांकन हुये हैं। विद्यालय में नामांकन में अभी और वृद्धि होंगी।
छात्र सचिन का अग्निवीर में हुआ चयन
विद्यालय के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि दिसम्बर 2022 में विद्यालय से पासआउट छात्र सचिन कुमार का चयन अग्निवीर में हुआ। जब यह खुशखबरी देने सचिन विद्यालय आये और बोले "मैम देखो आपका बेटा फौजी बन गया।" यह सुनकर हम सभी का हृदय गर्व से प्रफुलित हो गया। सचिन की इस कामयाबी को देखकर विद्यालय के सभी छात्र प्रेरित हुये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments