कौशाम्बी लाखों करोड़ों रुपए की रकम सरकारी खजाने से खर्च करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं बना सके हैं जबकि पूरे वर्ष जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए आए दिन मीटिंग और कार्य योजना बनाने का अधिकारी दम्भ भर रहे थे लेकिन हल्की बारिश में ही अधिकारियों के दंभ की पोल खुल गई है और सड़कें ताल तलैया बन गई हैं सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को जहां आने जाने में दिक्कतें होती हैं वहीं सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है जिससे घर गिरने की प्रबल संभावनाएं हैं जिले की कई सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि सड़क पर निकलने के बाद कीचड़ युक्त गंदा पानी लोगों के शरीर पर पड़ता है आला अधिकारी और नेता तो लग्जरी वाहनों में शीशा बंद कर ताल तलैया बनी सड़कों से फर्राटा भरते निकल जाते हैं जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है अधिकारियों और नेताओं के वाहनों के जलभराव की सड़क पर निकलने से सड़क का पानी फैल जाता है जिसके छीटे बाइक और साइकिल सवार के ऊपर पड़ते हैं यदि सड़क के बाहर कोई व्यक्ति घर या दुकान में बैठा है तो उसका कपड़ा कीचड़ युक्त पानी से भीग जाता है साइकिल बाइक सवार गंदे पानी से भीग जाते हैं लेकिन उसके बाद भी ताल तलैया बनी सड़कों में जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्य योजनाएं नहीं बनाई जा रही हैं जिसका खामियाजा आम जनमानस भुगत रहा है तमाम माननीय बड़ी बड़ी डींग हाँकते हैं लेकिन जमीनी हकीकत उन्हें दिखाई नहीं पड़ रही है अधिकारियों की लापरवाही के चलते योगी सरकार की योजनाएं जमीनी हकीकत पर नहीं उतर पाती हैं केवल अभिलेखों में विकास कार्यों का ढिंढोरा पीट कर सरकार को गुमराह करने में अधिकारी लगे हैं.जिले में ताल तलैया बनी सड़कों में चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ नेवादा व्लाक के ग्राम सभा पेरई तिल्हापुर मोड़ मार्केट की सड़क का उदाहरण ही अधिकारियों के कारनामो को बेनकाब करने के लिए पर्याप्त है हल्की बारिश में ही यह सड़क ताल तलैया बन गई है नाली का पानी नहीं बह रहा है बल्कि नाली का पानी सड़कों पर एकत्रित हो गया है जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें होती हैं कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान से लेकर आला अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने का प्रयास नहीं शुरू किया है आम जनता की सुनवाई जिम्मेदार नहीं कर रहे हैं और ना ही जाम नालियों की सफाई करा रहे है सड़क पर गन्दा पानी भरने से लोग परेशान है इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि सड़क से गुजरने के बाद कीचड़ युक्त पानी से भीगना ही पड़ेगा सड़क में जलभराव के मामले को यदि योगी सरकार ने गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कराई तो ग्राम प्रधान पंचायत सचिव खंड विकास अधिकारी समेत कई अधिकारियों पर गाज गिरना तय है.
रविवार, 6 अगस्त 2023
Home
/
जनपद
/
हल्की बारिश में ही सड़क बनी तालाब जलाशय सड़कों पर पानी भरने से आवागमन में लोगो को हो रही बड़ी दिक्कत
हल्की बारिश में ही सड़क बनी तालाब जलाशय सड़कों पर पानी भरने से आवागमन में लोगो को हो रही बड़ी दिक्कत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments