प्रयागराज,सड़को के किनारे फुटपाथ पर रेहड़ी पटरी ठेले पर रोजगार करने वालो के संगठन आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन(NHF) ने प्रयागराज नगर निगम के अधिकारियों पर शहर में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर पीएम स्वनिधी लाभार्थीयो फुटपाथ दुकानदारो को प्रताड़ित किया जा रहा। प्रदेश महामंत्री रविशंकर द्विवेदी ने बताया कोविड काल के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेहड़ी पटरी लघु व्यापारियो के लिए फिर से रोजगार प्रारम्भ करने प्रोत्साहित करने के लिए पीएम स्वनिधी स्कीम के अंर्तगत 10,20,50 हजार का लोन दिया रहा दूसरी ओर जिन अधिकारियो द्वारा एलओआर जारी किया गया उन्ही अधिकारीयो द्वारा रेहड़ी पटरी दुकानदारो को प्रताड़ित व निष्काशित करने के साथ बिना नोटिस समान उठा लिया जा रहा। जीपीओ (पोस्ट आफिस) के गरीब असहाय फुटपाथ दुकानदार पिछले एकसप्ताहसे बेरोजगारी की मार झेल रहे। मा० सुप्रीम कोर्ट ने बार बार कहा स्ट्रीट वेंडिग एक मौलिक अधिकार है जो संविधान के अनुच्छेद 19(1) 6 द्वारा अधिकार निहित है। नगर निगम प्रशासन द्वारा पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियमन )अधिनियम 2014,उ० प्र० स्कीम रूल्स का उलंघन किया जा रहा। स्वच्छता सर्वेक्षण के बजट की बंदर बांट की भेट चढ़ रहा आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करता पीएम स्वनिधी लाभार्थी। कल दिंनाक 8 अगस्त को नगर आयुक्त महापौर से यूनियन का प्रतिनिधी मंडल वार्ता करेगा। मांग पूरी ना होने पर आन्दोलन को बाध्य होगा लघु व्यापारी।
मंगलवार, 8 अगस्त 2023
प्रयागराज / स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर रेहड़ी पटरी दुकानदारो को किया जा रहा प्रताड़ित

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments