Breaking

रविवार, 27 अगस्त 2023

विकास की बाट जोह रहा है मूलभूत सुविधाओं से महरूम गांव कैमा ( सीतापुर) का कच्चा गलियारा

मूलभूत सुविधाओं से महरूम है सीतापुर जनपद का गांव कैमा

● उद्घाटन के साल भर बाद भी नही बन सका यहां अमृतसरोवर

सीतापुर। आजादी के 77 साल पूरे होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है सीतापुर जिले का गांव कैमा। जहां एक तरफ देश ने उन्नयन की राह बनाते हुए चांद पर प्रगतिशीलता के झंडे गाड़ते हुए चांद के दक्षिणी ध्रुव पर तिरंगा फहरा दिया वहीं इस गांव के भीतर सड़क तो दूर खड़ंजा भी नही लगाया जा सका है।
अमृतकाल में जगह जगह अमृतसरोवर निर्मित कर अमृतकलश से विकास का अमृत तो छलका लेकिन इस गांव कैमा में अमृतसरोवर महज विकास की अमृतवाणी बन कर रह गया। अमृतसरोवर का उद्घाटन भी हुआ लेकिन धरातल पर अमृतसरोवर नही बन सका। जलसंचयन को लेकर बीते वर्ष उद्घाटन के समय गांव के लोगों में उम्मीद की किरण तो जगी थी लेकिन नतीजा सिफर रहा। ग्रामीणों के अनुसार अमृतसरोवर का उद्घाटन तो इस गांव कैमा में हुआ लेकिन निर्माण किसी दूसरी जगह होने की सुगबुगाहट है। प्राकृतिक संपदा के धनी इस गांव कैमा के भीतर विकास की किरण आज भी नही पहुंच सकी है। जहां एक तरफ देश भर में एडवांस सड़कों का जाल बिछाकर आवागमन की सुविधा को सरल बनाया जा रहा है वही इस गांव के भीतर एक भी पक्की सड़क या खड़ंजा नही बन सकी है। बरसात के दिनों में गांव के एक टोला से दूसरे टोला तो दूर ग्रामीणों को कच्चे गलियारानुमा रास्ते से एक घर से दूसरे घर पहुंचना दूभर हो जाता है। यही नही विद्यार्थियों को विद्यालय आवागमन के लिए भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी मशक्कत के बाद विद्युतीकरण तो हो पाया था लेकिन बिजली की आवाजाही से न सिर्फ गांव अंधकार में डूब जाता है बल्कि किसानी भी खासी प्रभावित होती हैं। गांव के घरों से निकलने वाली जलनिकासी के लिए नाली की व्यवस्था भी दुरुस्त नही। नाली न होने से जगह जगह हो रहे जलजमाव से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी हुई है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय जैसी योजनाओं से भी अछूता है यह गांव। 

       ●ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को लिखा पत्र

विकास की बाट जोहते इस गांव के निवासियों ने कई बार जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को गांव की समस्याओं से लिखित व मौखिक रूप से अवगत भी कराया है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि गांव कैमा की मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाते हुए उन्नति के पथ का निर्माण कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाय।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments