लखीमपुर। विद्यालय में छात्राओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में दायित्व बोध कराने हेतु गठित छात्रा संसद-’’कन्या भारती’’ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। छात्राओं में लोकतन्त्र के प्रति लगाव उत्पन्न करने के लिये प्रतिवर्ष विद्यालय में एक छात्रा संसद का गठन किया जाता है।
इस संसद के माध्यम से छात्राएं संसदीय प्रणाली एंव लोकतन्त्र के प्रति जागरुक होती है। इस वर्ष भी नामांकन व चुनाव चिन्ह आवंटन के उपरान्त छात्राओं द्वारा वोटिंग के माध्यम से चुनाव सम्पन्न कराया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. इरा श्रीवास्तव , अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, लखीमपुर रहीे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं भारत माता के पूजन द्वारा हुआ। समारोह मे मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री ऋषिता अवस्थी को शपथ दिलाई। साथ ही उप-प्रधानमंत्री प्रगति श्रीवास्वत, सेनापति प्रान्या अवस्थी एवं मंत्री बहन खुशी मेहरोत्रा व अनुशासन प्रमुख शुभी दीक्षित एवं संसद के अन्य सदस्यों (विभाग प्रमुखों) को शपथ ग्रहण करवाई। सभी सदस्यों ने विद्या भारती योजना के अन्तर्गत अपने विद्यालय के प्रभावी संचालन एवं उन्नति के लिये समर्पित रहने तथा विद्यालय के वातावरण को संस्कारक्षम्य बनाने में सक्रिय योगदान देने की शपथ ली।
छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डॉ. इरा श्रीवास्तव ने कहा कि बड़ा नेतृत्व मिलने पर जिम्मेदारी अधिक बड़ी हो जाती है। आज महिलाएं समाज के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व कर रहीं है। मुझे आशा है कि आगे चलकर इन्हीं में से कई छात्राएं शहर एवं देश का नेतृत्व करेंगी। कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्या अपूर्वा त्रिपाठी ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने आये हुए सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया एवं संसद के सदस्यों को आशीर्वाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments