Breaking

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

उत्तर प्रदेश विधानसभा में गूंजी पर्यावरण रक्षा की मांग, राजा भैया ने उठाया मुद्दा

 प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुण्डा विधायक रघुराजप्रतापसिंह राजा भैया ने सदन को बताया कि वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है।  मुख्यमंत्री ,मंत्रीगण सरकारी विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण सभी समारोह मनाकर हरसाल एक नए रिकॉर्ड को बनाते हैं । लेकिन गौर करने की बात है कि कितने वृक्ष चल पाते हैं अरे बच्चा पैदा हो गया है तो उसका लालन पालन भी करना चाहिए ये नहीं कि बच्चा पैदा कर दिया और उसका लालन पालन ना करें उसी जगह पर हर साल वृक्षारोपण होते हैं ऐसा अक्सर समाचारपत्रों में पढ़ने को मिलता है। देशी आम महुआ जैसे फलदार वृक्ष कट रहे हैं सरकारी अधिकारी आंख बंद किए रहते हैं 
राजा भैया ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि पाकड़, सहतूत, आम महुआ, नीम आदि वृक्षों का अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो जिससे चिड़ियों को भी जीवन का सहारा मिले और यूकेलिप्टस जैसे अधिक पानी अवशोषित करने वाले वृक्षों पर प्रतिबंध लगे। इसके साथ ही राजा भैया ने सदन में कई ऐसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिससे पर्यावरण रक्षा का संकल्प पूरा हो सके। सदन में सरकार के समक्ष पर्यावरण रक्षा संकल्प के विचारों को रखने से गदगद पर्यावरण यात्री विष्णु कुमार मिश्र ने राजा भैया जी का आभार जताया , गौरतलब हो कि बिगत दिनों उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पर्यावरण रक्षा संकल्प साइकिल यात्रा  करके वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने के बाद वापस लौटे पर्यावरण यात्री विष्णु कुमार मिश्र ने राजा भैया जी से लखनऊ स्थित राजभवन रामायण पर मुलाकात करके पर्यावरण रक्षा संकल्प यात्रा के विचारों को साझा किया और विषय सरकार के समक्ष रखने की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments