प्रतापगढ़।क्रांति दिवस के मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित 21 सूत्री मांग पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जिसे जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने प्राप्त किया उक्त ज्ञापन में प्रमुख रूप से स्वामीनाथन कमीशन की अनुशंसा के अनुरूप C2 + 50% फार्मूले से न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने, किसान आंदोलन के दौरान शहीद 704 किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी और स्मारक स्थल बनाने तथा किसानों के हत्यारों के संरक्षक अजय मिश्रा टेनी गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त किए जाने, मणिपुर और हरियाणा में हिंसा रोकने तथा अक्षम मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने, विद्युत संशोधन अधिनियम 2020वापस लेने, फसल बीमा योजना के सरलीकरण और सभी किसानों को लाभान्वित किए जाने जैसे मुद्दे शामिल रहे । उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला सचिव निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि अगस्त क्रांति के दिन 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया गया था आज 9 अगस्त 2023 को गरीबी,भ्रष्टाचार, संप्रदायवाद, फासीवाद ,भारत छोड़ो का नारा देना पड़ रहा है। पहली लोकसभा के गठन के समय गरीबी हटाओ नारा था और 17वीं लोकसभा के समय भी यही नारा दिया जा रहा है ।विकास हवा में लुप्त हो गया है,बेरोजगारी चरम पर है, सांप्रदायिकता की फसल सत्ताधारियों द्वारा काटी जा रही है इसी कारण मणिपुर, हरियाणा , में आग लगी हुई है ।सरकार किसानों की समस्याओं की ओर आंख बंद किए बैठी है।किसानों का शोषण कचेहरी, तहसील, थाना,चकबंदी और सभी जगहों पर हो रहा है।प्रशासन भृस्टाचार में लिप्त है। लोकसभा में किसानों के खिलाफ कानून बनाए जा रहे हैं ।महंगाई के कारण आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है ऊपर से नई शिक्षा नीति के नाम पर महंगी शिक्षा जनता पर थोपी जा रही ।गरीबों और किसानों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का कुचक्र रचा जा रहा है ।किसान की फसलें आवारा गोवंश, नीलगाय और जंगली सूअर नष्ट कर रहे हैं , फसल बीमा योजना से इसको कवर्ड नहीं किया जा रहा। किसानों को धान की सिचाई के लिए बिजली की अघोषित कटौती का सामना करना पड़ रहा है ।दिन प्रतिदिन जनपद में हत्याएं और महिला अपराधों की बाढ़ आई हुई है। सरकार कान में तेल डालकर पड़ी है। आज अगस्त क्रांति के अवसर पर देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए क्रांतिकारियों,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बेहतर भारत की कल्पना साकार करने के लिए किसान सभा हर हाल में अन्याय शोषण के खिलाफ सड़क पर संघर्ष करने के लिए कटिबद्ध है।उक्त अवसर पर कामरेड आरबी सिंह ,हरीराज यादव, जितेंद्र बहादुर सिंह ,आर डी यादव, विनोद सुमन ,संतलाल सरोज, राम अवध ,रामस्वरूप पाल, आलोक सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
गुरुवार, 10 अगस्त 2023
प्रतापगढ़ / अखिल भारतीय किसान सभा ने जिलाधिकारी को सौंपा राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments