Breaking

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

लखनऊ / केंद्रीय विद्यालय आर.डी.एस.ओ. में आयोजित हुआ छात्र परिषद का अलंकरण समारोह

लखनऊ। आज केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ लखनऊ में सत्र 2023 - 24 के छात्र परिषद का अलंकरण समारोह पूरे उत्साह,उमंग एवं सम्मान के साथ आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार उपस्थित थे lउप प्राचार्य अजय शंकर शुक्ला एवं  मुख्य अध्यापिका अंजू अरोड़ा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं l  

कार्यक्रम का शुभारंभ वाग्देवी मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया l तत्पश्चात विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में एक मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया l छात्राओं ने अतिथियों को बैज लगाकर उन्हें  कार्यक्रम का अभिन्नत अंग बनाया l विद्यालय के सीसीए प्रभारी  डॉक्टर  के पी सिंह ने  छात्र परिषद के गठन एवं इसकी उपयोगिता पर विहंगम  प्रकाश डाला l उन्होंने बताया कि  विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों के  समूह ने संगठन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए कुल 70  बच्चों को छात्र परिषद में शामिल किया l चुने हुए बच्चों का  व्यक्तित्व परीक्षण , समूह वार्ता,  शैक्षिक उपलब्धि , शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों में भागीदारी , नेतृत्व क्षमता आदि का भी मूल्यांकन किया गया l

विद्यालय कप्तान के रूप में मास्टर दीपक कुमार XII A , विद्यालय कप्तान बालिका कुमारी शगुन सिंह विद्यालय उप कप्तान बालक के रूप में मास्टर कृष्णl शुक्ला XI A उप कप्तान बालिका  के रूप में कुमारी कामाक्षl XI C विद्यालय क्रीडा कप्तान के रूप में मास्टर उजयर XII D  एवं  क्रीडा कप्तान  बालिका  के लिए कुमारी प्राची पांडे XII D को सर्वसम्मति से चुना गया l इसी प्रकार से प्रत्येक सदन से सदन कप्तान सदन उपकप्तान ,सदन क्रीडा कप्तान ,सदन सीसीए कप्तान सदन प्रीफेक्ट का चयन किया गया  lमुख्य अतिथि ने छात्र परिषद के छात्र छात्राओं को उनके पद, गोपनीयता एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई l

मुख्य अतिथि ने सभी चुने गए पदाधिकारियों को बैज लगाकर एवं सैश पहनाकर सम्मानित किया l  इसी क्रम में कक्षा अनुवीक्षकों , स्वच्छता अग्रदूत  एवं प्रीफेक्ट को भी बैज प्रदान किए गए l सभी सद्नाध्यक्षो को उनके सदन के कप्तान, उप कप्तान एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ सदन  ध्वज  एवं बैज प्रदान किए गए l  अपने उदबोधन में प्राचार्य ने सभी पदाधिकारियों को  बधाई देते हुए उनकी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य के प्रति आगाह किया l  प्राचार्य  ने कहा कि नेतृत्व का गुण कई गुणों का एक समूह होता है l यह जन्मजात न होकर समाज में अनुभवों एवम अपने कौशल के माध्यम से तराशत जाता है लेकिन इसके लिए रुचि एवम लगन का होना नितांत आवश्यक है lउन्हें दिए गए बैज  काफी मायने रखते हैं,  इन बच्चों को कोई भी ऐसा कार्य एवं व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे कि विद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचे l उनका व्यवहार उनका अनुशासन, कार्य करने की शैली उनकी निष्ठा जूनियर बच्चों के लिए अनुकरणीय होना चाहिए l विद्यालय प्रशासन का सहयोग करने में छात्र परिषद की अहम भूमिका होती है विशेष रुप से विद्यालय में अनुशासन को बनाए रखने में , विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन में तथा विद्यालय प्रशासन एवं छात्रों के बीच
एक कड़ी के रूप में छात्र परिषद की अहम भूमिका होती है l उप प्राचार्य   ने छात्र परिषद के सदस्यों से कहा कि वो पर्यावरण के  संरक्षण लिए भी आगे आएं , स्वच्छता के मुहिम को शिखर तक ले जाएं,  ना तो स्वयं गंदगी फैलाएं और ना ही अन्य बच्चों को ऐसा करने दें, छोटे बच्चों को प्यार के साथ समझाएं और उन्हें भी उनकी छोटी छोटी जिम्मेदारी का एहसास कराएं l अन्य बच्चों को ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगना चाहिए कि  छात्र परिषद के सदस्य बैज पाकर प्रशासक की भूमिका में आ गए हैं lध्यान रहे कि छात्र परिषद का कार्य विद्यालय प्रशासन को सहयोग करना है जिससे कि विद्यालय प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के शिखर तक पहुंचेl
सीसीए प्रभारी डॉक्टर के पी सिंह ने छात्र परिषद के लिए तैयार किए गए  चार्टर आफ ड्यूटीज को परिषद के समक्ष पढ़ा एवं आह्वान किया कि सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का , जिम्मेदारी का पूरी इमानदारी एवं लगन के साथ अनुपालन करेंगे l 
 कार्यक्रम का उत्कृष्ट आयोजन एवम संचालन  डॉक्टर के पी सिंह  सी सी ए प्रभारी. द्वारा किया गया l  एच एन दुबे ने  सभी अतिथियों शिक्षकों ,बच्चों एवं कार्यक्रम प्रभारी के प्रति आभार व्यक्त किया   योगेश पांडे, आर पी त्रिपाठी, यस  स्व रू प म, दीपक सिंह, आर पी पांडे, मनोज वर्मा  आदि शिक्षक उपस्थित रहे  l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments