Breaking

सोमवार, 7 अगस्त 2023

बनारस रेलवे स्टेशन पर 53 करोड़ रुपये से यात्री सुविधाओं में होगा सुधार एवं विस्तार

बनारस स्टेशन पर 53 करोड़ रुपये से यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जाएगा। प्रथम प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाते हुए सर्कुलेटिंग एरिया का सुधार होना है।

वाराणसी एप्रोच रोड का चौड़ीकरण, आधुनिक प्रसाधन केंद्रों का निर्माण एवं सर्विस बिल्डिंग में सुधार से लुक एयरपोर्ट का नजर आएगा। उधर, वाराणसी सिटी स्टेशन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण रवींद्र जायसवाल ने कहा कि विकास का ऐसा रोडमैप बना है कि अपने-अपने शहर में रेलवे स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में पहचान रखेंगे।वाराणसी सिटी स्टेशन के विकास में 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बनारस रेलवे स्टेशन पर डीआरएम अमित कुमार श्रीवास्तव और वाराणसी सिटी में इंजीनियर पन्ना लाल ने अमृत भारत योजना से होने वाले परिणाम के बारे में जानकारी देने के साथ बताया कि स्टेशन भवनों की डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगी।कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, पद्मश्री डा. सरोज चूड़ामणि गोपाल, पद्मश्री स्वामी शिवानंद, विधायक डा. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डा. अवधेश सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, विद्यासागर राय, नवीन कपूर, आत्मा विश्वेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, संजय सिंह, संदीप केसरी, नीरज केसरी उर्फ सोनू , मनीष कपूर, शिवशरण पाठक, अशोक चौरसिया, शालिनी यादव, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments