प्रयागराज A.M.J.S.S.कोचिंग हटिया चौराहा स्थित में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए प्रार्थना व दुआ की गई सभी बच्चों में उत्साह है बच्चो के हाथों में तिरंगा लिए हुवे सभी ने एक सुर में भारत जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इरशाद उल्ला जी ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की राह में अग्रसर है आज चांद को जीतने के कुछ कम हम दूर है हम सबकी दुआ है चंद्रयान 3 के लैंडिंग हो। कोचिंग के डायरेक्टर अनूप पांडे ने चंद्रयान की सफल लैंडिंग और भारत का नाम विश्व में रोशन हो। इस मौके पर कुमकुम तिवारी, आंशिक केसरवानी, गौरंगी श्रीवास्तव, तनिकस,वारिस, इकरा, अमन, स्वाति, इश्तियाक, गुरप्रीत, नीलू , साक्षी, आदि लोग थे
बुधवार, 23 अगस्त 2023
भारत का मिशन चंद्रयान 3 का सफल लैंडिंग के लिए प्रार्थना वा दुआ किया गया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments