Breaking

बुधवार, 23 अगस्त 2023

भारत का मिशन चंद्रयान 3 का सफल लैंडिंग के लिए प्रार्थना वा दुआ किया गया

प्रयागराज  A.M.J.S.S.कोचिंग हटिया चौराहा स्थित में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए प्रार्थना व दुआ की गई सभी बच्चों में उत्साह है बच्चो के हाथों में तिरंगा लिए हुवे सभी ने एक सुर में भारत जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इरशाद उल्ला जी ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की राह में अग्रसर है आज चांद को जीतने के कुछ कम हम दूर है हम सबकी दुआ है चंद्रयान 3 के लैंडिंग हो। कोचिंग के डायरेक्टर अनूप पांडे ने चंद्रयान की सफल लैंडिंग और भारत का नाम विश्व में रोशन हो। इस मौके पर कुमकुम तिवारी, आंशिक केसरवानी, गौरंगी श्रीवास्तव, तनिकस,वारिस, इकरा, अमन, स्वाति, इश्तियाक, गुरप्रीत, नीलू , साक्षी, आदि लोग थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments