बालीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म ने अब तक 460.55 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. इस किरदार में सनी पाजी ने सबके दिलों पर राज किया है। 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वल को सोशल मीडिया पर फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। अब हाल ही में सनी देओल ने फैंस के साथ राखी का त्योहार सेलिब्रेट किया। हाल ही में रक्षा बंधन के मौके पर सनी देओल के फैंस ने उन्हें राखी बांधी। नन्ही-मुन्नी बहनें अपने फेवरेट सनी पाजी की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं. इन फोटोज में 'गदर 2' के 'तारा सिंह' बहनों से राखी बंधवाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।इस मौके पर एक्टर ने 'मैं निकला गड्डी ले के' गाने पर डांस किया और फैंस के साथ रक्षाबंधन के त्योहार भी मनाया। जी हां, सनी पाजी ने इस दौरान फीमेल फैंस से राखी बंधवाई। एक-एक कर सभी महिलाएं सनी देओल को राखी बांध रही है. एक्टर ने राखी बंधवाकर अपनी बहनों पर खूब प्यार भी लुटाया. इतना ही नहीं सनी देओल ने राखी बंधवाकर अपनी फैन को एक गिफ्ट भी दिया। एक्टर के इन तस्वीरों और वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं। वहीं मुंबई के एक स्कूल के कई छात्र और छात्राओं को आज मुंबई के अंधेरी स्थित सिनेपोलिस सिनेमाघर में 'गदर 2' दिखाई गई। सनी देओल वहां भी पहुंचे और स्कूल की कई बच्चियों से राखी बंधवाई. साथ ही उन्हें जिंदगी में सफल होने का आशीर्वाद भी दिया. बता दें कि स्कूल बच्चों को 'गदर 2' दिखाने का ये प्रोग्राम 'बेटी फाउंडेशन' की अनु रंजन ने आयोजित किया गया था। बॉक्स ऑफिस 'गदर 2' को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखकर मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज रखा है। रक्षाबंधन के त्योहार पर 'गदर 2' के टिकट पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है. 30 अगस्त को अगर आप 2 टिकट खरीदते हैं, तो आपको 2 टिकट मुफ्त मिलेंगे. यह डील 29 अगस्त से 3 सितंबर, 2023 तक उपलब्ध है. फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
गुरुवार, 31 अगस्त 2023
Home
/
राष्ट्रीय
/
सनी देओल ने राखी पर स्कूल की बच्चियों संग देखी गदर 2, नन्ही बहनों ने तारा सिंह को बांधी राखी
सनी देओल ने राखी पर स्कूल की बच्चियों संग देखी गदर 2, नन्ही बहनों ने तारा सिंह को बांधी राखी
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments