● जिले में नई मूल्यांकन सूची माह अगस्त, 2023 में होनी है प्रभावी : डीएम
लखीमपुर खीरी 07 जुलाई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली 1997 व यथासंशोधित उप्र स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) (द्वितीय संशोधन) नियमावली, 2013 व उत्तर प्रदेश स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) (तृतीय संशोधन) नियमावली, 2015 के तहत जनपद में नई मूल्यांकन सूची माह अगस्त, 2023 में प्रभावी की जानी है, जिसका प्रस्तावित प्रारूप जनपद के सहायक आयुक्त निबंधन कार्यालय के साथ-साथ समस्त उप निबंधक कार्यालयों में अनुरक्षित है।
डीएम ने जन सामान्य से अनुरोध किया कि प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के संबंध में यदि आप कोई सुझाव / आपत्ति प्रस्तुत करा चाहते हैं तो दिनांक 09 अगस्त तक कार्यालय सहायक महानिरीक्षक निबंधन / सहायक आयुक्त स्टाम्प लखीमपुर खीरी कक्ष संख्या 33 कलेक्ट्रेट परिसर लखीमपुर खीरी अथवा संबंधित उप निबंधक को लिखित रूप से प्रस्तुत करा सकते है। प्रस्तुत सुझावों/आपत्तियों का निस्तारण उनकी की अध्यक्षता में 11 अगस्त को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 01 बजे के मध्य कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। आपका सुझाव/आपत्ति जनपद लखीमपुर खीरी की आम जनता के लिए महत्वपूर्ण है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments