जब से सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई हैं, तब से टीवी चैनल, अखबार समेत हर जगह सुर्खियों में बनी हुई हैं. सीमा हैदर को लेकर रोजाना कुछ न कुछ नए अपडेट आ रहे हैं. सरहद पार करने के लिए वह पहले दुबई गईं और फिर नेपाल के रास्ते से होते हुए नोएडा पहुंची. ऑनलाइन गेम पबजी से सीमा का सचिन मीणा से बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद जब सीमा भारत आई तो उसके पास से कई ऐसी चीजें मिलीं कि यूपी एटीएस ने जांच करना शुरू किया. एटीएस ने रिपोर्ट सौंप दिया है लेकिन अब देखना है कि आखिर सीमा पाकिस्तान वापस जाएंगी या फिर हिरासत में.फिलहाल, सीमा हैदर का एक और साड़ी में डांस का वीडियो सामने आया है. इससे पहले भी उन्होंने लाल रंग की साड़ी में डांस किया था, लेकिन अब एक और वीडियो वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर सीमा हैदर वायरल होने वाले इस वीडियो में लाल रंग की ही साड़ी पहनकर डांस कर रही हैं. हालांकि, वह डांस करते हुए बॉलीवुड का पॉपुलर सॉन्ग गा रही हैं. लिरिक्स को गुनगुनाते हुए सीमा बोलती हुई नजर आईं- हमको ले डूबी, ये आशिकी तुम्हारी. बताते चले कि यह वीडियो एक हफ्ता ज्यादा पुराना है. इसे 11 जुलाई को अपलोड किया गया था और अब तक 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.वीडियो पर मिल चुके हैं लाखों व्यूज इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और कई सारे लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सवाल यह है कि क्या सीमा हैदर का प्यार सच्चा है या फिर वह जासूस की तरह बनकर भारत में एंट्री ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा के भाई और पिता पाकिस्तानी सेना में तैनात हैं. सीमा हैदर ने सचिन के साथ शादी भी कर ली और वो उसके साथ रहने भी लगी. उसके बाद उसने कई बातें कही हैं, वो पाकिस्तान ना भेजने की गुहार भी लगा चुकी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सीमा भारत में रहेगी या उसे पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया जाएगा इसका फैसला जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर ही होगा.
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023
वायरल / हमको ले डूबी, ये आशिकी तुम्हारी सीमा हैदर के एक और डांस VIDEO ने मचाई सनसनी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments