Breaking

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

फैमिली कोर्ट में आज आलोक मौर्या और उनकी PCS पत्नी ज्योति मौर्या के मामले में सुनवाई होगी

प्रयागराज : फैमिली कोर्ट में आज आलोक मौर्या और उनकी PCS पत्नी ज्योति मौर्या के मामले में सुनवाई होगी। कोर्ट ने पति-पत्नी के विवाद को लेकर समन जारी किया था। आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या का विवाह 2010 में हुआ था। 

प्रयागराज 2009 में आलोक का चयन पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में हुआ था।  इसके बाद उन्होंने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया, कोचिंग कराई। 2015 में ज्योति को एसडीएम पद पर चयनित किया गया। लोक सेवा आयोग से महिलाओं में ज्योति की तीसरी रैंक और ऑल ओवर रैंक थी। 2020 के बाद मनीष दुबे से ज्योति मौर्या  की बातचीत शुरू होती है, जिसके चलते ज्योति और आलोक के वैवाहिक जीवन में अनबन शुरू हो जाती है ।
 इस समय ज्योति मौर्या बरेली के सेमेखेड़ा स्थित शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं , उनके पति ने होमगार्ड मुख्यालय में अपनी पत्नी और गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के अफेयर की शिकायत लिखवाई है , साथ ही ये कहा के दोनो उनकी हत्या की साजिश रच रहें हैं , इसके सबूत में उन्होंने कुछ व्हाट्सएप चैट दर्ज किए ।उनकी शिकायत के बाद कड़ी कार्यवाही शुरू हुई और मनीष दोषी पाया गया , मनीष के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की गई हैं, उनको जल्द ही निलंबित किया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments