Breaking

बुधवार, 26 जुलाई 2023

लखीमपुर के पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम संपन्न

स्वस्थ्य शिविर लगाकर बांटी गयी सेहत की नेमत

लखीमपुर। कारगिल विजय दिवस हमारे जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है।मातृभूमि के अमर शहीदों को शत-शत नमन करने हेतु आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट  सीमा सुरक्षा बल लखीमपुर खीरी बृजेश यादव व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के भैया बहनों को हमारी सेना के गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया गया, उन्होंने बताया कि किस प्रकार सेना विषम परिस्थितियां होने के बावजूद देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के भैया बहनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन माननीय प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान व नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव गोयल के द्वारा किया गया। शिविर में डॉक्टर गोयल व उनके सहायक डॉक्टरों ने मिलकर भैया बहनों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया व उनको आवश्यक परामर्श देते हुए दवाएं वितरित की गई।

 कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कहा की भैया बहनों को सेना व सैनिकों का सदैव सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने डिप्टी कमांडेंट एसएसबी बृजेश यादव का विशेष आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments