Breaking

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

सड़क सुरक्षा का अमृत कलश लेकर निकले भारत विकास परिषद ने किया गुरुवंदन - छात्र अभिनंदन

सड़क सुरक्षा का अमृत कलश लेकर निकले भारत विकास परिषद ने किया गुरुवंदन - छात्र अभिनंदन

 लखीमपुर।  भारत विकास परिषद ने आज गुरुनानक विधिक सभा कन्या इण्टर कॉलेज एवं कुंवर खुशवक्तराय बालिका इण्टर कॉलेज में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ् भारतमाता एवँ स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्पार्चन से हुआ। गुरुनानक विधिक सभा कन्या इण्टर कॉलेज में संस्थाध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह ने परिषद का परिचय देते हुए सभी  विद्यार्थियों को अनुशासन, गुरुओं एवं माता पिता का सम्मान, स्वच्छता और नशामुक्ति सम्बन्धी परिषद द्वारा अधिकृत प्रारूप के  अनुसार शपथ दिलाई गई । कुंवर खुशवक्त राय विद्यालय में जिला समन्वयक रमेश कुमार वर्मा द्वारा परिषद का उद्देश्य, परिचय एवं गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। संस्था सचिव डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा  सभी उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत           शपथ  दिलाई गई। बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। हाईस्कूल मेधावी आंचल  व संजना कनौजिया, इंटरमीडिएट मेधावी
पलक, श्वेता, अक्षरा , रिया,रश्मि, स्तुति , सर्वोत्कृष्ट छात्र सम्मान आफरीन एवं अनन्या, आदर्श शिक्षक सम्मान शिवशंकर अवस्थी, ऐश्वर्या श्रीवास्तव , शिखा सिंह, निधि कपूर को सम्मानित कर उत्साहित किया गया। इस अवसर पर  कोषाध्यक्ष रामजन्म बरनवाल, प्रांतीय संयोजक रमेश कुमार वर्मा व नरेश चंद वर्मा, कार्यक्रम संयोजक मधुलिका त्रिपाठी, महिला संयोजिका रेखा शुक्ला , पूर्व अध्यक्ष हरी प्रकाश त्रिपाठी एवं छोटेलाल , उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता,वरिष्ठ सदस्य डॉ डी एन मालपानी ,   प्रबोध कुमार शुक्ला, राम बहादुर मित्रा एवं नवीन सदस्य सुरेन्द्र कुमार तोलानी व अमित कुमार सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या मीनाक्षी तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments