Breaking

शनिवार, 29 जुलाई 2023

भदोही / हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, चालक और महिला ने कूदकर बचाई जान

यूपी के भदोही जिले में  एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जंगीगंज में वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर एक कार अचानक आग का गोला बन गई। चालक और कार सवार महिला ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। धू-धू कर जल रही कार में कई बार तेज धमाके हुए। आवाज सनकर आसपास के लोग सहम गए। घटना के कारण करीब एक घंटे तक हाईवे जाम रहा। प्रयागराज के सरायममरेज निवासी शांति देवी अपने चालक समर बहादुर के साथ कार से वाराणसी स्थित घर जा रही थीं। जैसे ही उनकी कार जंगीगंज में धनतुलसी मोड़ अंडरपास के पास हाईवे पर पहुंची तो अचानक कार में आग लग गई और तेज धुंआ निकलने लगा। खतरे को भांप कर शांति देवी अपने चालक के साथ कार से बाहर निकल गईं।देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और ऊंची लपटें उठने लगीं। इस दौरान कई बार तेज धमाके से लोग आसपास के लोग सहम गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे के दक्षिणी लेन पर दोनों ओर वाहनों के आवागमन को रोक दिया। सावन के कारण कांवड़ियों के लिए आरक्षित उत्तरी लेन के कारण दक्षिणी लेन पर ही वाहनों का दबाव है।कार में आग लगने के कारण लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद आवागमन बहाल किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments