Breaking

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर डीएम खीरी के माध्यम से पीएम को दिया गया ज्ञापन

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्रा अपनी टीम के साथ लगातार जनसंख्या नियंत्रण कानून की कर रहे हैं मांग

● जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर फाउंडेशन ने समूचे जनपद में चलाया था हस्ताक्षर अभियान

लखीमपुर। बढ़ती आबादी से चिंतित जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने आज प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी खीरी को सौंपा। फाउंडेशन जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने पीएम से मांग की है कि अविलंब जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर देश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें।
   बताते चलें कि लखीमपुर खीरी में आज विश्व जनसंख्या दिवस पर बृजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के नेतृत्व में जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।  फाउंडेशन जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा की आज भारत जनसंख्या में चाइना को पीछे छोड़कर नंबर एक पर आ गया है इसी प्रकार से जनसंख्या बढ़ती गई  तो खेत खलिहान, बाग बगीचे खत्म होते जाएंगे और कंक्रीट के मकान ही दिखेंगे आज बढ़ती आबादी देश पर बोझ है हमें सोचना होगा की छोटा परिवार सुखी परिवार ही पूरा देश अपनाएं, प्रधानमंत्री से विनम्र अपील है की दो बच्चों का कानून पूरे देश में सभी पर लागू करें। इस अवसर पर आनंद अग्निहोत्री जिला महासचिव , सर्वेश शुक्ला जिला संगठन मंत्री, अरविंद गुप्ता जिला महामंत्री, धर्मपाल एनाउंसर, सौरभ कुमार मिश्र जिला सचिव , अभिषेक शुक्ला जिला उपाध्यक्ष, प्रांजल शुक्ला नगर अध्यक्ष, अंबुज त्रिवेदी, तुषार सिंह, देवांग पांडे, कपिल शुक्ला, सोनू शुक्ला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में जनसंख्या नियंत्रण कानून को बेहद जरूरी बताया  और प्रधानमंत्री से अपने मन की बात बताई कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर छोटा परिवार सुखी परिवार सबके लिए आवश्यक  करें, जिससे सशक्त भारत शिक्षित भारत बन सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments