Breaking

गुरुवार, 20 जुलाई 2023

प्रयागराज / माहे मोहर्रम का निकला आलम

प्रयागराज। माहे मोहर्रम के चांद का दीदार हो गया चांद के दीदार होते ही दोंदी पुर इमामबाड़ा से लल्लन नाई का आलम निकाला गया आलम के आगे, शहनाई ढोल ताशे नगाड़े पर गमे हुसैन की धुन बजाई जा रही थी हुसैन के सौदाई हाथ में झंडे आलम लेकर चल रहे थे मेहंदी पर लोग मन्नत और अकीदत के फूल चढ़ा रहे थे तीन साल के बाद आलम निकाला गया बच्चे और नौजवान में काफी जोश देखा गया या अली या हुसैन के , नारे बुलंद किए जा रहे थे आलम अपने कदीमी रास्तों को तय करते हुए बड़ा ताजिया पहुंचा शाहगंज पत्थर गली होते हुए इमामबाड़े पर रखा गयाlआलम में बच्चे ई रिक्शा ट्राली आदि पर सवार होकर या अली या हुसैन के नारे बुलंद कर रहे थे आलम के जुलूस में सिराज अहमद रियाज अहमद सरफराज अहमद मेराज अहमद इमरान अहमद नायाब उद्दीन मोइनुद्दीन समीर एजाज महबूब डाबर मोहम्मद आमिर इरशाद उल्लाह कई पार्षद और समाजसेवी आलम के साथ चल रहे थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments