● भारत विकास परिषद लखीमपुर खीरी लगातार कर रहा है शिक्षकों का सम्मान एवं विद्यार्थियों का अभिनंदन
लखीमपुर। भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा अवध प्रांत द्वारा गुरु सम्मान परंपरा के अन्तर्गत लखीमपुर शाखा द्वारा निरन्तर जारी गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आज सुबह धर्म सभा इण्टर कॉलेज एवं इस्लामिया इण्टर कालेज में आयोजित किया गया। इस विद्यालय में, क्रमश 44 व 32 अध्यापक एवं 2050 व 1350विद्यार्थी पंजीकृत हैं। लगभग 70%से 80% उपस्थिति थी । अध्यक्ष डॉ.राजवीर सिंह द्वारा भारत विकास परिषद के बारे में बताया गया, सचिव डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने सभा का संचालन किया और यातायात के नियमों की जानकारी दी। धर्मसभा इन्टर कॉलेज लखीमपुर खीरी से सम्मानित मेधावी छात्र अरुण कुमार मौर्य, यश मिश्रा, विकास मिश्रा एवं सम्मानित शिक्षक आशुतोष दीक्षित, ह्रदय राम रहे। इस्लामिया इन्टर कॉलेज ,बस स्टेशन रोड,लखीमपुर में मो.शफीक
(सम्मानित छात्र), मो.आलम(सम्मानित छात्र), मो.सुहेल (सम्मानित छात्र), नुरुल ख़ान (सम्मानित शिक्षक) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजिका मधुलिका त्रिपाठी ने सभी को गुरुओं व माता पिता का सम्मान करने व नशा न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में हरि प्रकाश त्रिपाठी,उमा पितरिया, छोटे लाल, डॉ. के के वर्मा, अमित कुमार सिंह, संजय गुप्ता, महिला संयोजिका रेखा शुक्ला, प्रबोध कुमार शुक्ला आदि कई सदस्य मौजूद थे। अंत में कोषाध्यक्ष राम जनम बरनवाल ने प्रिंसिपल व कालेज प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments