Breaking

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

नैनी सेंट्रल जेल में बैठा माफिया अतीक का बेटा अली अपनी साथियों की मदद से वसूल रहा हैं रंगदारी

नैनी सेंट्रल जेल में बैठे माफिया अतीक के बेटे अली अपनी साथियों की मदद से वसूल रहे हैं रंगदारी और हड़प रहे हैं ज़मीन, करेली का मामला

प्रयागराज माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की 15 अप्रैल, 2023 को गोली मारकर हत्या करदी गई थी , मगर उसका परिवार और उसके गुर्गों अपनी दबंगई के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक करेली का मामला सामने आया है।अतीक अहमद के बेटे अली पर करेली में  50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है , इस आरोप में 5 साथी भी शामिल हैं। सभी पर नामजद FIR दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। माफिया का बेटा अली अभी नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।
दानिश शकील ने बताया, 'उसकी बहन गजाला बेगम रसूलपुर की रहने वाली है। उसने एक जीटीबी नगर करेली में कॉमर्शियल प्लाट लिया था। कुछ दिन बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के इशारे पर परवेज अख्तर अंसारी, मो. सैफ, मो. फैज, शमीम मौलाना, महफूज मंसूरी से प्लाट बेचने का दबाव बनाने लगे। जब बहन महफूज मंसूरी ने प्लाट बेचने से मना कर दिया तो फर्जी दस्तावेज तैयार कर जबरन कब्जा कर लिया। उन्होंने बताया, इस प्लाट को खाली कराने की कोशिश की गई तो इसके एवज में 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई।दानिश ने आरोप लगाया कि यह सब माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के कहने पर किया गया। अली अहमद के साथियों ने जान की धमकी और बत्तमीजी करी दानिश की बहन और उनके परिवार के साथ। इसमें एक सैफ नाम का भी आरोपी है, जिस पर धूमनगंज थाने में कई मामले दर्ज हैं। और साथ ही दानिश ने ये भी कहा के अली के साथी दानिश ने बताया के इस जमीन पर अली अपना दफ्तर बनाना चाहता है, इस जमीन को हड़पने में गुंडागर्दी कर 50 लाख की रंगदारी मांगी और जमीन कब्जाई।ACP करेली श्वेताभ पांडेय ने बताया कि अली अहमद समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments