पड़ोसी मुल्क से भागकर भारत पहुंची सीमा हैदर का पाकिस्तानी जासूस होने का शक लगातार गहराता जा रहा है। सीमा हैदर की प्रोफाइल और यूपी पुलिस की एक एडवाइजरी काफी मिलती हुई नजर आई है। यह एडवाइजरी सीमा हैदर के भारत आने से कुछ दिन पहले ही जारी की गई थी, एडवाइजरी में कहा गया था पाकिस्तानी सेना के जासूस अपने देश में बैठकर फेक प्रोफाइल के जरिए या फिर हिंदू लड़की बनकर भारतीय नागरिकों से संपर्क साध सकते हैं। एडवाइजरी में प्रेम प्रसंग का भी जिक्र किया गया था और कहा गया था कि कुछ महिलाएं अपने प्यार के जाल में फंसाकर देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकती हैं। सीमा हैदर पर ये इसलिए सटीक बैठता है क्योंकि वो भी सचिन के प्यार में पाकिस्तान की सीमा लांघकर भोपाल के जरिए भारत पहुंची है। आमतौर पर एक महिला या पुरुष के लिए ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है। एडवाइजरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा इंटरनेट का भी जिक्र किया गया था और कुछ फर्जी प्रोफाइल जारी कर लोगों को आगाह किया गया था। सीमा और सचिन की मुलाकात पब्जी के जरिए हुई है। इसके बाद व्हाट्सएप और फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी और दोनों करीब आ गए। सीमा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो वो अपने और सचिन के अलावा किसी की भी तस्वीर शेयर नहीं की है। प्रोफाइल में ज्यादा कुछ नहीं लिखा हुआ है, इसलिए सीमा हैदर को लेकर शक और गहराता जा रहा है। वही यूपी पुलिस की ओर से पाकिस्तानी महिला जासूसों को लेकर अपनी एडवाइजरी में कहा था कि कैसे कोई पड़ोसी मुल्क में बैठकर फेक प्रोफाइल के जरिए हिंदू लड़की बनकर भारत में सेना, पुलिस महकमे या फिर किसी और डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारी या फिर कर्मचारियों से दोस्ती कर सकती है और उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल कर सकती है। पुलिस ने अपनी एडवाइजरी के साथ कुछ फर्जी प्रोफाइल भी जारी की थी।बहुत शातिर है सीमा हैदर- एटीएस सूत्रों की मानें तो सीमा का दिमाग बहुत तेज है, ऐसे में अगर वो अपने भीतर कोई राज छिपाकर भी रखी है तो उसे उगलवाना आसान नहीं लग रहा है। पूछताछ के दौरान एटीएस की टीम ने सीमा से अग्रेंजी की कुछ लाइनें भी पढ़वाईं तो पता चला कि उसकी इंग्लिश भी अच्छी और उच्चारण पर भी अच्छी पकड़ है।
सीमा हैदर कर रही ATS टीम को गुमराह, SSP स्वयं कर रहे पूछताछ
नोएडा। पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पर यूपी ATS का शक बढ़ता जा रहा है. एटीएस सीमा हैदर से लगाताकर कई सवालों के जवाब तलाश रही है. इसको लेकर सीमा और सचिन से पूछताछ की गई. दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध इलाके में रहती थी. वहां से वो कराची से यूएई के शारजाह गई. वहां से नेपाल आई और फिर भारत में अवैध रूप से एंट्री कर गई.नोएडा के सेक्टर 58 में ATS ऑफिस में सीमा और सचिन से घंटों पूछताछ की गई. SSP ATS पूछताछ को लीड कर रहे हैं. सीमा हैदर से यूपी एटीएस के अधिकारियों ने सोमवार को भी 8 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद भी एटीएस को शक है कि सीमा हैदर उन्हें गुमराह कर रही है. जिस तरह सीमा रटे रटाए जवाब दे रही है, उससे एटीएस का शक और गहरा हो गया है. शक है कि सीमा को कहीं कोई लगातार गाइड तो नहीं कर रहा. बताया जा रहा है कि यूपी एटीएस को IB से भी कुछ इनपुट मिले हैं. इसीलिए सीमा के अलावा सचिन और उसके पिता से भी पूछताछ हो रही है. शक है कि सीमा को कहीं ISI ने तो नहीं भेजा और 15 दिनों तक छिपकर रहने के बाद जब भेद खुला तो सीमापार से मिले इशारे पर लव स्टोरी वाला ये ड्रामा तो नहीं खेला जा रहा?यूपी एटीएस की पूछताछ के बाद सचिन मीणा के पड़ोसियों की सोच भी बदलने लगी है. जो लोग सीमा को पहले सही ठहरा रहे थे, अब उन्हें भी शक हो रहा है कि आखिर पाकिस्तान से सीमा बिना वीजा के इतनी आसानी से कैसे आ गई?सचिन के पड़ोसियों का कहना है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. आखिर बॉर्डर को कोई इतनी आसानी से कैसे पार कर भारत में घुस सकता है. कुल मिलाकर इतना तय लग रहा है कि सीमा अपनी कहानी जितनी सीधी साधी बता रही है, ये उतनी सीधी तो नहीं लग रही.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments