Breaking

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

ग्रेटर नोएडा / किसान एकता संघ ने बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

किसान एकता संघ ने जिले में आई भारी बाढ़ से प्रभावित किसानों को मुआवज़े के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा :- मंगलवार दिनांक 18 जुलाई को किसान एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत नागर कनारसी के नेतृत्व एसडीएम चारूल यादव को ज़िलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा 
संगठन के ज़िला अध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने बताया दिल्ली व हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश के कुछ जिलो में  यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण भारी बाढ़ का सामना करना पड़ रहा हैं, ज़िला गौतमबुद्ध नगर भी भारी बाढ़ की चपेट में आया है जिसकी वजह से ज़िले के कई गाँवों में बाढ़ के हालत पैदा हो जाने से वहाँ के किसानों की धान की फसल समेत कई अन्य फसल जैसे सब्ज़ी पशुओं के लिए चारा आदि पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं जिससे किसानों को आर्थिक रूप से बेहद नुकसान हुआ है तथा किसान व ग्रामीण मानसिक रूप से बेहद आहत हुए है। इसको लेकर मंगलवार को किसान एकता संघ ने ज़िला मुख्यालय पर एसडीएम चारूल यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में माँग की गई सभी प्रभावित गाँवों में निरीक्षण कराकर बाढ़ से प्रभावित किसानों व ग्रामीणों को उचित मुआवज़ा देकर शीघ्र ही  क्षतिपूर्ति करने की कृपा की जाए जिससे किसान तथा आमजन अपना जीवन यापन सामान्य से कर सकें इस मौक़े पर विनीत नागर,पवन भाटी,उम्मेद एडवोकेट,आशु अट्टा,सजीव चैची,सहदेव चोटीवाला,राकेश चौधरी,अरविन्द सैकेटरी,रवि नागर,सुभाष भाटी,परवेज खान,सहित लोग मोजुद रहै

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments