● भारत विकास परिषद की गुरुवंदन - छात्र अभिनंदन मुहिम में सम्मानित किए जा रहे हैं उत्कृष्ट शिक्षक
● आर्यकन्या इंटर कॉलेज की तीन शिक्षिकाओं को मिला आदर्श शिक्षक का खिताब
भारत विकास परिषद अवध प्रान्त की लखीमपुर शाखा द्वारा भगवान दीन आर्यकन्या इंटर कालेज की प्रवक्ता अर्चना गुप्ता को 'आदर्श शिक्षक सम्मान' से सम्मानित किया गया।
डा.राजवीर सिंह की अध्यक्षता, मधुलिका त्रिपाठी के संयोजन, सचिव डॉ.प्रदीप कुमार गुप्ता के समन्वयन में आयोजित किए जा रहे भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर के 'गुरू वंदन छात्र अभिनन्दन' कार्यक्रम के अंतर्गत परिषद की महिला संयोजिका रेखा शुक्ला एवं उमा पितरिया द्वारा श्रीमती अर्चना गुप्ता, प्रवक्ता भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कालेज को 'आदर्श शिक्षक सम्मान' से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या डा. ज्योति तिवारी, भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष रामजनम बरनवाल, सतीश टंडन, छोटेलाल, प्रबोध कुमार शुक्ल, प्रांजल शुक्ल सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
अर्चना गुप्ता को प्राप्त हुए उपरोक्त गौरवपूर्ण सम्मान पर राम मोहन गुप्त, सौरभ गुप्ता, अमर सिंह, अतिन गर्ग, कुमार उत्कर्ष, मीता गर्ग, कंवलजीत चावला, मंजू बरनवाल, मिली मिश्रा, कविता अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राहु माथुर, डा आशुतोष कुमार गुप्ता, कपिल पुरवार, सुनील कुमार गुप्त, तरुण साहू, उत्तम गुप्ता, नैना, मनीषा, राखी, नमिता, निशि, अर्चित मोहन, अपेक्षा, गौरव गुप्ता, रीना, श्रुति, अलका, स्मृति, तनु एवं मनु गुप्ता आदि द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभेच्छाएं दी गईं हैं।
ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी श्रीमती अर्चना गुप्ता को जनपद मुख्यालय पर माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित जनपद खीरी के शिक्षक सम्मान समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में आयुक्त लखनऊ मंडल द्वारा माध्यमिक शिक्षा के उन्नयन हेतु 'शिक्षक सम्मान' तथा श्रीमती मंजुला सक्सेना स्मारक ट्रस्ट द्वारा राहुल एक्सप्रेस आदर्श शिक्षक सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद द्वारा श्रीमती अर्चना गुप्ता के साथ इसी विद्यालय की प्रवक्ता जयश्री सक्सेना और शिक्षिका क्षमा टंडन को भी आदर्श शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया तथा मेधावी छात्राओं का अभिनंदन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments