Breaking

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

लखीमपुर / रोड सेफ्टी के लिए सेफ लाइफ फाउन्डेशन ने दिया फस्ट रिसपांडर का प्रशिक्षण

प्रश्नकाल के दौरान एआरटीओ ने चालकों की जिज्ञासाओं को किया शांत, बताए ट्रैफिक रूल्स

लखीमपुर खीरी 21 जुलाई। मुख्य सचिव, उप्र शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़ा के पंचम् दिवस शुक्रवार को उप्र शासन द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार समस्त 75 जनपदों को जोड़ते हुए बस, ट्रक, टैम्पो, टैक्सी, आटो एवं ई-रिक्शा चालकों एवं आवेदकों, वाहन स्वामियों को एनजीओ सेफ लाइफ फाउन्डेशन के सहयोग से दोपहर 12 बजे परिवहन कार्यालय के रोड़ सेफ्टी अवेयरनेस हाल में फस्ट रिसपांडर का प्रशिक्षण दिया। 

उक्त के पश्चात एक प्रश्नकाल का आयोजन किया, जिसमें उपस्थित वाहन चालकों द्वारा पूॅछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों की पूर्ण रूप से जानकारी उपलब्ध कराई। उक्त कार्यक्रम में बस, ट्रक, टैम्पो, टैक्सी, आॅटो एवं ई-रिक्शा चालकों एवं आवेदकों, वाहन स्वामियों आदि लगभग 200 लोगो को FIRST RESPONDER का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में एआरटीओ आलोक कुमार, सम्भागीय निरीक्षक(प्रविधिक) पंकज तथा कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित हुए। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जनमानस में पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किए। 

एआरटीओ ने दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प
एआरटीओ आलोक कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाते हुए कहा कि ’’ दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे। तेज रफतार से वाहन नहीं चलायेंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। गलत दिशा में वाहन नही चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नही चलायेंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मद्द हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। ’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments