लखीमपुर खीरी 13 जुलाई। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया कि उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) डॉ० देवेन्द्र शर्मा 13 व 14 जुलाई को दो दिवसीय भ्रमण पर जनपद-खीरी आएंगे।
उन्होंने बताया कि आयोग के अध्यक्ष 13 जुलाई को जनपद खीरी पहुंचकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 14 जुलाई को सुबह 09.30 बजे जिला अस्पताल, पीकू वार्ड, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पोषण पुनर्वास केन्द्र एवं आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। उसी दिन दोपहर 1:30 कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की टास्क फोर्स के नामित अधिकारी, पुलिस, सीएमओ, एएलसी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई की अध्यक्ष/सदस्य, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, नगर पालिका द्वारा नामित प्रतिनिधि, जिला मद्यनिषेध अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण,जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र एवं समाज कल्याण अधिकारी के साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पीकू वार्ड व बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments