नोएडा सेक्टर 122 स्थित अम्बेडकर सिटी में महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता के अध्यक्षता में वह महिला सभा की अध्यक्ष सुशीला भारती के नेतृत्व में सपा नोएडा महिला सभा विधानसभा की कमेटी घोषित की गई जिसमें विनीता यादव को अध्यक्ष यासमीन खातून को महासचिव पूजा पटेल ,लक्ष्मी पाल,राज कुमारी मोरिया, चंदा बेगम को उपाध्यक्ष जबकि बबीता देवी को कोषाध्यक्ष रजनी गुप्ता, रूबी देवी ,कुसुम ,आरती शर्मा ,लता चौहान, शिल्पी सिंह ,रेनू यादव, पार्वती ,उषा देवी, लीना शर्मा ,शीतल ठाकुर ,अर्चना को सचिव व कविता दास, प्रेमा देवी, रीना देवी को सदस्य बनाया गया। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी और सबको अपने अपने क्षेत्र में अपना बूथ मजबूत करने का निर्देश भी दिया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में सुशीला भारती ,बब्बू यादव, विकास यादव, गौरव कुमार यादव, महकार सिंह तवर, शिव कुमार यादव, रेणुका मेथी प्रतिमा पाठक, रूबी यादव ,शमा परवीन ,आशा जाटव मुख्य रूप से मौजूद रहे।
मंगलवार, 18 जुलाई 2023
नोएडा / सपा नोएडा महिला सभा की विधानसभा कमेटी घोषित

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments