Breaking

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

खीरी खबर / भारत सरकार की टीम ने किया एचडब्लूसी अम्बूपुर का निरीक्षण

लखीमपुर-खीरी। प्रधान सीएचसी के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर अम्बूपर का भारत सरकार की टीम द्वारा भ्रमण कर मूल्यांकन किया गया। टीम डॉ तोमेश के नेतृत्व में एचडब्ल्यूसी पहुंची। 
टीम द्वारा डीवीडीएमएस पोर्टल, ऑनलाइन मेडिसिन, इन्डेंट कैसे किया जाता है व किस तरह से मेडिसिन मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है, मेडिसिन के अच्छे रख रखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर विकास शर्मा ने बताया कि पहले पोर्टल के माध्यम से मेडिसिन आनलाइन करते है फिर ड्रग हाऊस राजापुर खीरी से जा कर दावा लाते हैं।
सीएचओ के द्वारा स्टॉक रजिस्टर मेनटेन किया जा रहा है और जो स्टॉक रजिस्टर में अंकित दावा है वही उनके पास उपलब्ध मिली। साफ सफाई व अच्छे से दवाओं के रख रखाव के चलते विकास शर्मा की प्रशंसा की गई। फरधान सीएससी अधीक्षक डॉ अमित बाजपाई व डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आरकेएसके सचिन गुप्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments