Breaking

शनिवार, 15 जुलाई 2023

हरदोई / कर्ज माफी के लिए किसान ने सरकार से लगाई गुहार, फसल बीमा होने के बाद भी नहीं हो पा रही है कर्ज माफी

             किसान विपेंद्र शुक्ला का फाइल फोटो

हरदोई।  आपको बताते चलें कि किसान विपेेेन्द्र कुमार शुक्ल/पुत्र राम सागर शुक्ल हाजीपुर मनिकापुर पिहानी गोपामऊ शहाबाद हरदोई उत्तर प्रदेश का निवासी है पीड़ित किसान के पास एक एकड़ से कम भूमि है जिससे तीन लड़कियों समेत 5लोगों का गुजर बसर कर रहा है किसान विपेंद्र कुमार शुक्ला की आर्थिक स्थिति अति दयनीय है दयनीय स्थित होने के कारण वह लिया हुआ लोन देने में असमर्थ है और बैंक कर्मचारी व बैंक मित्र संकल्प द्विवेदी पुलिस के साथ घर पर जाकर घर खेती घर नीलाम करने व पीड़ित किसान को उठा कर जेल में  बन्द करने  आदि के द्वारा मानसिक शोषण कर रहे है । किसान विपेंद्र कुमार शुक्ला ने जून 2015 में एक एकड़ से कम भूमि पर  आर्यावर्त ग्रामीण बैंक जहानीखेड़ा मनिकापुर पिहानी हरदोई से 50000 में से 33000हजार   कृषि ॠण निकाला था । उन्हीं रूपये से जुलाई में धान फसल लगाई थी उसका फसल बीमा भी कराया था फसल भी बरबाद हो गयी थी उधर पुत्र के जन्म से 8 महीने तक इलाज मृत्यु हो गयी जिसमें 1लाख से खर्च हो गया था जिसके कारण किसान बैंक से लिया जाने वाला लोन जमा नहीं कर सका जबकि किसान सम्मान निधि भी बैंक द्वारा ली जा रही है । फिर  किसान कर्ज माफी योजना में बैंक द्वारा धोखा धड़ी की गयी जिसकी शिकायत अनेक बार किसान के द्वारा की गई फिर भी किसान को न्याय नहीं मिला  बार बार बैंक द्वारा पुलिस के माध्यम से बैंक कर्मी द्वारा दबाव बनाया जा रहा है ।   जिन्होंने कर्ज माफी मे जमकर भ्रष्टाचार धोखाधड़ी व धांधली की है उन्ही को संरक्षण दिया जा रहा है जो वास्तविक पात्र गरीब पीड़ित किसान है उसे मानसिक शोषण कर आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है पीड़ित किसान विपेंद्र शुक्ला ने  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से निवेदन है कि मेरी किसी भी शारीरिक छति मानसिक शोषण के बैंक मित्र संकल्प द्विवेदी व अन्य अधिकारी जिम्मेदार होंगे और कहा कि मुख्यमंत्री मैं आहत व दुखी हूँ मेरी आर्थिक स्थिति अति दयनीय है  मेरे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मेरी परिस्थिति को देखकर पारदर्शी तरीके से उच्च स्तरीय जांच कराने की  कृपा करे पीड़ित मानवाधिकार आयोग भी 2 बार न्याय के लिए गुहार लगा चुका है उस पर प्रशासन द्वारा  कार्य  वाही नहीं हुई ।
● सर्वेश कुमार शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments